ETV Bharat / state

झारखंड दौरे पर बोले लक्ष्मीकांत वाजपेयी- कार्यकर्ता हमारा भगवान, उसके सम्मान की रक्षा हमारा कर्तव्य

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 4:53 PM IST

Laxmikant Vajpayee Jharkhand tour
पांच दिवसीय झारखंड दौरे पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी

पांच दिवसीय झारखंड दौरे पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Vajpayee Jharkhand tour) ने कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की. रांची में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि कार्यकर्ता हमारा भगवान, उसके सम्मान की रक्षा ही मेरा मंत्र है.

रांची: बीजेपी प्रभारी बनने के बाद पहली बार झारखंड दौरे पर आए लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Vajpayee Jharkhand tour) रांची पहुंचे. देवघर, दुमका और धनबाद समेत कई जिलों के दौरे के बाद रांची पहुंचे लक्ष्मीकांत वाजपेयी का प्रदेश कार्यालय में जमकर स्वागत किया गया. इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कार्यकर्ताओं के सम्मान पर कहा कि मेरा मूलमंत्र यही है कि खुद भी कार्यकर्ता बने रहो और कार्यकर्ता के मान सम्मान की रक्षा करते रहो.

ये भी पढ़ें-आज भारत नई सोच और नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी

बीजेपी प्रभारी बनने के बाद पहली बार झारखंड दौरे पर आए लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रांची प्रदेश कार्यालय में कहा कि किसी भी नेता का निर्माण कार्यकर्ता करता है और उसकी रक्षा भी कार्यकर्ता करता है. कार्यकर्ता हमारा भगवान है और इसके मान सम्मान का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है. इसी मूलमंत्र के साथ मैं झारखंड में काम करने आया हूं.

देखें पूरी खबर

2024 में झारखंड की सभी 14 सीट जीतने का लक्ष्यः लक्ष्मीकांत
मिशन 2024 के तहत पांच दिवसीय झारखंड दौरे पर आए लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि उन्हें केन्द्रीय नेतृत्व ने सिर्फ सांगठनिक कार्यों के लिए झारखंड की जिम्मेदारी दी है. हम कार्यकर्ताओं की बदौलत झारखंड की सभी की सभी 14 सीट जीतने की कोशिश करेंगे. उत्तरप्रदेश के राजनीतिक अनुभव को साझा करते हुए लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि कल्याण सिंह हमारे राजनीतिक गुरु हैं और उनके नेतृत्व में कभी 53 सीटें लोकसभा की जीती गईं थीं मगर उसके बाद हमने उनसे जो सीखा उसके बल पर 80 में से 73 सीट जीतकर पार्टी की झोली में दिया वो सफलता सिर्फ और सिर्फ कार्यकर्ताओं की बदौलत मिली थी.

भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि झारखंड में भी मैं सभी 14 सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चला हूं यदि आवश्यकता पड़ी और केन्द्रीय नेतृत्व की अनुमति हुई तो मैं रांची में एक दो कमरे का मकान लेकर रहूंगा और हर जिले में कार्यकर्ताओं के बीच जाऊंगा. अभिनंदन समारोह से पहले लक्ष्मीकांत बाजपेयी जगन्नाथपुर मंदिर पहुंचे यहां पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान जगन्नाथ का विशेष आशीर्वाद उनके परिवार पर होना बताया. जगन्नाथपुर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद लक्ष्मीकांत वाजपेयी पास में स्थित अनमोल मुंडा के घर जलपान करने पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.