ETV Bharat / state

अगर आप पॉलिटिक्स में बनाना चाहते हैं अपना करियर, तो ये पार्टी दे रही सुनहरा मौका

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 7:45 PM IST

अगर आप पॉलिटिक्स में बनाना चाहते हैं अपना करियर तो कांग्रेस पार्टी दे रही है सुनहरा मौका. यूथ कांग्रेस की ओर से यंग इंडिया के बोल सीजन-3 की गई है. इसमें टैलेंट हंट में आप भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं.

Launch of Young India ke Bol Season 3 in Ranchi
Launch of Young India ke Bol Season 3 in Ranchi

रांची: झारखंड युवा कांग्रेस ने आज 'यंग इंडिया के बोल सीजन -3' की लॉन्चिंग की. कांग्रेस भवन में प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा की उपस्थिति में इस प्रतियोगिता की लॉन्चिंग हुई. यंग इंडिया के बोल टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा किया गया था. यह भारतीय युवा कांग्रेस का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं. जिसके तहत आम और सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवाओं को राजनीतिक मंच मुहैया कराया जाता है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Press Conference : मोदी-अडाणी पर सवाल उठाए तो मुझे संसद से बाहर किया: राहुल

इंडिया के बोल सीजन-3 की लॉन्चिंग के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और राष्ट्रीय प्रवक्ता युवराज सिंह यादव ने बताया कि जिस दौर से देश की राजनीति गुजर रही है और भाजपा नागरिकों की अभिव्यक्ति का आक्रमण कर रही हैं. ऐसे दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को अपनी बात और देश को बचाने की बात कहने का मंच प्रदान कर रही है. आम और सामान्य परिवार के युवाओं को राजनीति से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना राहुल गांधी का सपना है, जिस पर युवा कांग्रेस आगे बढ़ रही है.

इसी टैलेंट हंट से आगे बढ़े और आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता युवराज सिंह यादव ने कहा कि पिछले दो सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब तीसरा सीजन शुरू कर रहे हैं. आज देश महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री, चीनी घुसपैठ, किसान समस्या, गिरती हुई अर्थव्यवस्था जैसे कई अन्य ज्वलंत मुद्दे हैं जिसपर भाजपा की सरकार जवाब नहीं देना चाहती. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है. इसके लिए भाजपा धर्म और जाति की राजनीति कर रही है. ऐसे में इस प्रतियोगिता का सीजन- 3 भी देश के युवाओं की मुखर आवाज बनने का काम करेगा.

जिला, प्रदेश और फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का होगा आयोजन: युवा कांग्रेस का प्रवक्ता खोज प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल सीजन -3 में पहले जिला स्तर पर प्रतियोगिता होगी, जिसके लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है. 40 वर्ष तक की उम्रसीमा वाले वैसे युवा जो पत्रकार हैं, कवि हैं, लेखक हैं या अच्छे वक्ता हैं तथा जिन्हें राज्य या देश की राजनीति में रुचि रखते हों वह आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi's disqualification : कांग्रेस ने वायनाड में घोषित किया 'काला दिवस' ​​

वहीं, गुजरात के सूरत की निचली अदालत द्वारा मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देने के बाद से देश की राजनीति में उबाल है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता सुबोधकांत सहाय ने रांची में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी पटकथा पर लोकसभा अध्यक्ष ने आनन फानन में राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी. उन्होंने कहा कि अदालत ने 30 दिनों का वक्त दिया था लेकिन 30 घंटे तो क्या 24 घंटे में ही उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गयी.

डेथ ऑफ डेमोक्रेसी: सुबोधकांत सहाय ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब लंदन में कही बात के लिए राहुल गांधी लोकसभा में अपनी बात रखना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने स्पीकर से भी मुलाकात की और परमिशन मांगा. लेकिन हैरत की बात है कि राहुल गांधी को अपनी बात कहने का मौका तक नहीं मिला. उन्होंने कहा कि लंबे संसदीय जीवन में हमने देखा है कि कभी इतना जल्दी फैसला नहीं हुआ है. दरअसल मोदी जी की लिखी स्क्रिप्ट पर स्पीकर ने फैसला ले लिया. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि चार हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देश को जोड़ने वाले राहुल गांधी को तपस्वी बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से घबरा गए हैं.

अडाणी के कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपया किसका आया: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी और अडानी के जिस संबंध को जनता के सामने रख रहे थे वह सवाल अभी भी जिंदा है. देश की जनता जानना चाहती है कि अडानी की कंपनी में 20,000 करोड़ रुपए जिन शेल कंपनियों के माध्यम से आया वह रुपया किसका था. राहुल गांधी की सदस्यता जाने से कांग्रेस या राहुल गांधी हताश नहीं हैं. कांग्रेस के सामने खुला मैदान है. कांग्रेस उन सवालों को पूरी मजबूती से पूछना जारी रखेगी की मोदी और अडानी का रिश्ता क्या कहलाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.