ETV Bharat / state

लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट मामले में मंगलवार को सुनवाई, किडनी ट्रासप्लांट कराने के लिए जाना है सिंगापुर

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 11:01 PM IST

लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट मामले की सुनवाई मंगलवार (14 जून) को होगी. लालू यादव को किडनी ट्रासप्लांट कराने के लिए सिंगापुर जाना है. इसीलिए उन्होंने कोर्ट में याचिका देकर पासपोर्ट देने की मांग की है. इस मामले में 10 जून को होने वाली सुनवाई टल गयी थी.

Lalu Prasad Yadav passport case hearing on June 14
लालू प्रसाद यादव

रांचीः लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट मामले की सुनवाई मंगलवार (14 जून) को होगी. इससे पहले 10 जून को होने वाली सुनवाई 14 जून तक के लिए टाल दी गयी थी. लालू यादव को किडनी ट्रासप्लांट कराने के लिए सिंगापुर जाना है. इसीलिए उन्होंने कोर्ट में याचिका देकर पासपोर्ट देने की मांग की है. बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की जमानत के बाद सीबीआई कोर्ट में उनका पासपोर्ट जमा कराया गया था.


क्यों पड़ी लालू को पासपोर्ट की जरूरत: सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष दायर की गई अर्जी में लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव का जो पासपोर्ट है, उसकी वैलिडिटी समाप्त हो रही है और इस वजह से उसे रिन्यूअल कराना है. वहीं अदालत को इस बात की भी जानकारी दी गई कि रिन्यूअल कराने के पीछे का मकसद यह है कि लालू यादव को सिंगापुर जाना है. दरअसल लालू यादव की किडनी खराब है और सिंगापुर में उन्हें अपनी किडनी का ट्रांसप्लांट कराना है.

सुनवाई के बाद होगा फैसला: लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने अदालत को बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेना है लेकिन, अपॉइंटमेंट के लिए पासपोर्ट का अप टू डेट होना अनिवार्य है. इस वजह से अदालत से पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की गई है ताकि उसे रिन्यूअल कराने के बाद डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लिया जा सके. लेकिन उनका पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा है. जिसको लेकर उन्होंने अदालत में पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.