ETV Bharat / state

राज्य की सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा झारखंड खतियानी मोर्चा, सूर्य सिंह बेसरा ने की घोषणा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 9:52 AM IST

Jharkhand Khatiani Morcha will contest Election. आदिवासी खतियानी मोर्चा झारखंड के सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा. मोर्चा के संयोजक सूर्य सिंह बेसरा ने इसकी घोषणा की. उन्होंने अपने चुनावी एजेंडा के बारे में भी जानकारी दी.

Jharkhand Khatiani Morcha will contest Election
Jharkhand Khatiani Morcha will contest Election

सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा झारखंड खतियानी मोर्चा

रांची: आदिवासी खतियानी मोर्चा राज्य की सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाला है. आदिवासी खतियानी मोर्चा के संयोजक और झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने इसकी घोषणा की. नई पीढ़ी को विधायी ज्ञान देने के लिए मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे विधान पाठशाला कार्यक्रम के एक वर्ष पूरा होने पर सूर्य सिंह बेसरा ने पुराने विधानसभा परिसर के सभागार में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने खुद को झारखंड आंदोलन का संस्थापक बताया और कहा कि जयपाल सिंह और शिबू सोरेन ने इस आंदोलन को बेचने का काम किया था.

सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड खतियानी मोर्चा के अंदर झारखंड पीपुल्स पार्टी और झारखंड बचाओ मोर्चा एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे. सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि अभी जो छात्रों का आंदोलन चल रहा है, उन्होंने कोई राजनीतिक दल नहीं बनाया है, इसलिए उनका भी सहयोग लिया जायेगा.

क्या होगा चुनावी एजेंडा?: झारखंड खतियानी मोर्चा के नेता सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि युवा शक्ति को बढ़ावा देने के साथ-साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33% आरक्षण देना उनका एजेंडा होगा. सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि उन्होंने स्थानीय नीति का मसौदा तैयार कर लिया है. आरक्षण नीति, भाषा नीति, शिक्षा नीति, सीएनटी नीति, वन अधिनियम नीति पर उनका रुख बिल्कुल स्पष्ट रहेगा. सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि वर्तमान सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं चल रही है, ऐसे में भाजपा के साथ झामुमो और कांग्रेस के खिलाफ एक मजबूत तीसरा मोर्चा बनेगा.

सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि जिन सपनों के साथ झारखंड राज्य का गठन किया गया था, वे आज भी अधूरे हैं. यहां के आदिवासियों को उनका अधिकार नहीं मिला है, अब तक सभी सरकारों ने यहां के लोगों को धोखा देने का काम किया है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के चार जाति वाले बयान पर कांग्रेस- आरजेडी का पलटवार, आदिवासी नेता ने भी उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: बोकारो पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का किया दावा, लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दी जानकारी

यह भी पढ़ें: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भिड़े गोमिया विधायक लंबोदर और पूर्व विधायक योगेंद्र, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.