ETV Bharat / state

हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने शपथ ली, चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Oct 26, 2021, 12:03 PM IST

झारखंड हाई कोर्ट परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. इसमें मंगलवार को न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.

justice-subhash-chandra-oath-ceremony-he-takes-oath-as-judge-of-jharkhand-high-court
हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने शपथ ली, चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई

रांचीः न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने मंगलवार को झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य नयायाधीश डॉ. रवि रंजन ने उन्हें शपथ दिलाई. इसी के साथ हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट को मिले 4 नए जज, चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने दिलाई शपथ

अदालत में की सुनवाई

इससे पहले शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने राष्ट्रपति भवन से जारी किए गए नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा. इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने शपथ दिलाई. नए न्यायाधीश का कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीश ने उत्साह से स्वागत किया. शुभकामनाएं दीं, न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने कार्यभार भी संभाल लिया. शपथ लेने के बाद न्यायाधीश सुभाष चंद्र अदालत में बैठे और मामले की सुनवाई शुरू की.

देखें पूरी खबर

झारखंड हाई कोर्ट परिसर में समारोह हुआ

मंगलवार को झारखंड हाई कोर्ट परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. सादे समारोह में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश एवं उनके परिवार के लोग शामिल हुए. शपथ ले रहे न्यायाधीश के परिवार के साथ कुछ अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल हुए. झारखंड हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सहित वरीय अधिवक्ता एवं गणमान्य अधिवक्ता भी सीमित संख्या में समारोह में शामिल हुए.

Justice Subhash Chandra oath ceremony he takes oath as judge of Jharkhand High Court
हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने शपथ ली, चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई

हाई कोर्ट में जज की संख्या 20 हुई

बता दें कि जस्टिस सुभाष चंद्र इलाहाबाद हाई कोर्ट में बतौर न्यायाधीश नियुक्त थे. बाद में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके स्थानांतरण की अनुशंसा की. सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने अपनी सहमति देते हुए स्थानांतरण के लिए राष्ट्रपति कार्यालय भेजा. राष्ट्रपति के आदेश से जस्टिस सुभाष चंद्र का स्थानांतरण झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में किया गया. इनके न्यायाधीश पद की शपथ लेने के बाद झारखंड हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जो झारखंड हाई कोर्ट के लिए स्वीकृत पदों से पांच कम है.

आठ अक्टूबर को चार जज ने ली थी शपथ

इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट में नवनियुक्त चार न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी, अंबुज नाथ, नवनीत कुमार और संजय प्रसाद ने आठ अक्टूबर को शपथ ली थी. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य नयायाधीश डॉक्टर रवि रंजन ने चारों न्यायाधीश को बारी-बारी से शपथ दिलाई थी.

Last Updated : Oct 26, 2021, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.