ETV Bharat / state

एक बार फिर जेटेट के सफल अभ्यर्थी करेंगे आंदोलन, सरकार को दिया अल्टीमेटम

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:39 PM IST

जेटेट के सफल अभ्यर्थी नियुक्ति के संबंध में जानकारी लेने के उद्देश्य से जेएमएम के केंद्रीय कार्यालय पहुंचे और केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान इन अभ्यर्थियों को कोई ठोस जवाब नहीं मिला, जिसके बाद एक बार फिर से उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Jtet successful candidates met Supriyo Bhattacharya in ranchi
सफल अभ्यर्थी करेंगे आंदोलन

रांची: साल 2016 में आयोजित जेटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थी एक बार फिर आंदोलन के मूड में हैं. अभ्यर्थी नियुक्ति के संबंध में जानकारी लेने के उद्देश्य से बुधवार को जेएमएम के केंद्रीय कार्यालय पहुंचे और केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से मुलाकात की. हालांकि मुलाकात के दौरान उन्हें नियुक्ति को लेकर कोई सकारात्मक जानकारी नहीं मिली.

देखें पूरी खबर
जेटेट सफल अभ्यर्थियों के ओर से पिछले महीने शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आमरण अनशन की शुरुआत की गई थी. उस दौरान सरकार के प्रतिनिधियों ने सफल अभ्यर्थियों को 4 महीने के अंदर उन्हें शिक्षकों के पद पर नियुक्त करने का आश्वासन देते हुए उनका आमरण अनशन समाप्त करवाया था, लेकिन आश्वासन के 3 महीने बाद भी अब तक इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. इसी कड़ी में नियुक्ति के संबंध में जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से साल 2016 के जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान इन अभ्यर्थियों को कोई ठोस जवाब नहीं मिला.

इसे भी पढे़ं: दुमकाः किसान मेले में कृषि मंत्री ने की शिरकत, कहा- पूरे राज्य में बनेगा गौ मुक्तिधाम

22 जनवरी से होगा आंदोलन की शुरुआत
मीडिया से बातचीत करते हुए इन अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर 21 जनवरी तक उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलती है, तो 22 जनवरी से एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा, आंदोलन मोरहाबादी मैदान में ही शुरुआत होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.