ETV Bharat / state

Jharkhand News: झारखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जेएसएससी ने निकाली बंपर बहाली, जानिए आवेदन करने की तिथि और प्रक्रिया

author img

By

Published : May 24, 2023, 5:55 PM IST

झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है. यदि आपका सपना सरकारी नौकरी करने का है तो झारखंड सरकार आपको सुनहरा मौका दे रही. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कनीय सचिवालय सहायक सहित विभिन्न पदों के लिए बंपर बहाली निकाली है. आवेदन करने की तिथि और प्रक्रिया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-May-2023/jh-ran-02-jssc-bahali-7209874_24052023143521_2405f_1684919121_56.jpg
JSSC Released Advertisement For Recruitment

रांची: झारखंड में सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार की ओर से एक तरफ जहां बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कनीय सचिवालय सहायक सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सचिवालय सहायक सहित विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. जिसके तहत 29 मई से लेकर 28 जून तक आवेदन किया जा सकता है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा है जो आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in पर लॉगइन करके समर्पित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा मामलाः सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे झारखंड के मुख्य सचिव

कनीय सचिवालय सहायक सहित विभिन्न पदों पर बंपर बहालीः झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 863, कनीय सचिवालय सहायक के 322, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245, प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पदों पर बहाली होगी. इसके लिए योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री रखी गई है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित के लिए 35 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग 37 वर्ष, महिला सभी कोटि की 38 वर्ष और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के पुरुष और महिला वर्ग के लिए 40 वर्ष रखा गया. अधिकतम उम्र की गणना 1.8.2019 रखी गई है. आयोग ने निःशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तर देने के लिए 20 मिनट प्रति घंटा की दर से अतिरिक्त समय देने का प्रावधान किया है. इस श्रेणी के उम्मीदवारों को उनके अनुरोध पर स्क्राइब की सुविधा भी दी जाएगी.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदनः आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आपको आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in जाना होगा और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर JGGLCCE-2023 को क्लिक करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाइल और ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा. रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड को नोट करके अभ्यर्थियों को सुरक्षित रखना है, ताकि भविष्य में लॉग-इन कर सकें. रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड मिलने के बाद फिर से लॉग-इन करके अपने बारे में विस्तृत सूचना भरनी होगी. आवेदन के प्रत्येक पृष्ठ को सेव और कंटिन्यू करने के पश्चात अगले पृष्ठ की सूचना भरनी होगी. जिस तारीख को आप यह कार्य पूरा कर लेते हैं उसकी अगली तिथि को 12 बजे के बाद फिर से लॉगिन करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें. परीक्षा शुल्क भुगतान करने के एक दिन के बाद फिर लॉगिन कर परीक्षा शुल्क भुगतान का विवरण और स्कैन किया हुआ फोटो और हस्ताक्षर आपको अपलोड करना होगा. इसके बाद आवेदन को सबमिट कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.