ETV Bharat / state

रिम्स में थर्ड ग्रेड टेक्नीशियन के लिए जेएसएससी को नहीं मिला योग्य अभ्यर्थी, 64 पदों में सिर्फ 16 चयनित

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 10:24 PM IST

Third Grade Technician Appointment in RIMS
Third Grade Technician Appointment in RIMS

Third Grade Technician Appointment in RIMS. रिम्स में थर्ड ग्रेड टेक्नीशियन के लिए जेएसएससी को योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल रहा है. 64 पदों में सिर्फ 16 लोगों का ही चयन हो पाया है.

रांची: कर्मचारियों और टेक्निकल स्टाफ की कमी से जूझ रहा राज्य का सबसे बड़ा हॉस्पिटल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान यानी रिम्स के लिए बुरी खबर है. काफी जद्दोजहद के बाद तृतीय श्रेणी के रिक्त पड़े 64 पदों पर सिर्फ 16 अभ्यर्थियों का ही चयन हो पाया है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! रिम्स में तृतीय श्रेणी के लिए वैकेंसी, यहां जानिए कैसे करें अप्लाई

पिछले साल नवंबर महीने में विज्ञापन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निकाली गई थी. नियमित एवं बैकलॉग रिक्तियों के तहत निकल गई इस विज्ञापन के जरिए आवेदन मांगे गए थे. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 मई को सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोग के द्वारा आयोजित की गई थी. आयोग ने इस परीक्षा के आधार पर 23 और 24 अगस्त को कुल 88 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र जांच के लिए आयोग ने बुलाया था. जिसके बाद 21 नवंबर यानी आज मंगलवार को सूचना प्रकाशित कर 13 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को 7 दिसंबर को प्रमाण पत्र जांच के लिए बुलाया गया है.

64 पदों पर मात्र 16 चयनित: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इन सबके बीच इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी रिजल्ट में दुखद पहलू यह है कि अधिकांश पदों के लिए एक भी सुयोग्य अभ्यर्थी नहीं मिले हैं. आयोग द्वारा जारी परिणाम के अनुसार 64 पदों पर मात्र 16 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित किए गए हैं. अधिकांश पदों पर एक भी अभ्यर्थी सुयोग्य नहीं पाए गए हैं. गौरतलब है कि आयोग के द्वारा नियमित और बैकलॉग वैकेंसी के आधार पर 64 पदों के लिए विज्ञापन आमंत्रित किए गए थे.


जिन पदों पर एक भी सुयोग्य अभ्यर्थी नहीं मिले हैं उसमें महिला अधीक्षक (अनारक्षित), एक्स-रे मैकेनिक (अनारक्षित), ईसीजी टेक्नीशियन (अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग), पफ्युजनिस्ट (अनारक्षित, अनुसूचित जनजाति), डेंटल हाइजिनिस्ट (अनारक्षित), रेडियोथेरापी टेक्नोजॉजिस्ट (अनारक्षित, अनुसूचित जनजाति) शामिल हैं. यह सभी पद नियमित वैकेंसी के अंतर्गत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निकाला गया था इसके अलावा बैकलॉग भर्ती अंतर्गत शल्य कक्ष सहायक, स्टेनोग्राफर, डेंटल मैकेनिक जैसे पदों के लिए कोई भी अभ्यर्थी सफल नहीं हुए हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.