ETV Bharat / state

रांची: JPCC प्रभारी आरपीएन सिंह ने झारखंड में चरमराई बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार से किया आग्रह

author img

By

Published : May 30, 2020, 12:01 AM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी आरपीएन सिंह ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि राज्य में चरमराई बिजली आपूर्ति व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त किया जाए.

Electricity problem in Jharkhand, जेपीसीसी बैठक में बिजली व्यवस्था पर की गई चर्चा
जेपीसीसी की बैठक

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी आरपीएन सिंह ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि राज्य में चरमराई बिजली आपूर्ति व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त किया जाए. सोशल मीडिया के माध्यम से झारखंड की जनता ने कांग्रेस प्रभारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि राज्य के कई शहरों और ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति ठीक से नहीं हो रही है, जिसके कारण संकट उत्पन्न हो गया है.

Electricity problem in Jharkhand, जेपीसीसी बैठक में बिजली व्यवस्था पर की गई चर्चा
आरपीएन सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी

आपातकाल की स्थिति में बेहतर काम हो रहा

आरपीएन सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव से फोन से बात की है और कहा है कि राज्य की जनता की मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखा जाए. साथ ही उन्होंने कहा है कि अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड में आपातकाल की स्थिति में बेहतर काम हो रहा है. सीमित संसाधनों और केंद्र सरकार की नकारात्मक रवैए के बावजूद गठबंधन की सरकार इसे संभालने में सफल रहे है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द समस्याओं का निदान होगा.

अजीत जोगी के निधन पर जताई अफसोस

साथ ही आरपीएन सिंह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि उनके निधन से व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य को विकसित करने में अहम योगदान दिया है. उनका निधन अपूरणीय क्षति है.

जरूरतमंदों को भोजन का व्यवस्था

इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने राजधानी रांची के बिरसा चौक पर रवी ट्रैवल्स एंड हेल्पलाइन की ओर से कोरोना योद्धाओं और जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के अभियान का शुभारंभ भी किया है, जिसके तहत 40 दिनों तक भोजन कराया जाएगा और शहर के विभिन्न इलाकों में गाड़ी की ओर से घूम घूम कर भी कोरोना योद्धाओं, जरूरतमंदों और गरीबों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

और पढ़ें - 170 करोड़ का घोटालाः रांची में निरंजन के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी

वहीं प्रदेश कांग्रेस राहत निगरानी समिति के कांग्रेस भवन में हुए बैठक के दौरान प्रवक्ता आलोक दुबे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि एक तरफ पूरा देश संक्रमण से निपटने में लगा हुआ है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और दूसरी तरफ बीजेपी प्रधानमंत्री के कार्यकाल के 1 वर्ष की उपलब्धियां गिनाने के लिए ताकत लगा रहे हैं और पार्टी संगठन का विस्तार चल रहा है. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष के लिए बीजेपी जान प्राण दिए हुए हैं, जो इस संकट की घड़ी में शोभा नहीं देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.