ETV Bharat / state

गिरिडीह से जेपी नड्डा करेंगे चुनावी शंखनाद, जानिए यह लोकसभा सीट क्यों है भाजपा के लिए महत्वपूर्ण

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 6:50 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 9:15 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का गिरिडीह की जनसभा कई मायनों में अहम होगी. विपक्ष की गोलबंदी के बीच केन्द्र में तीसरी बार सत्ता में आना बीजेपी के लिए चुनौती बनी हुई है. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा झारखंड सहित देशभर में समय से पहले चुनावी माहौल बनाया जा रहा है.

JP Nadda rally in Jharkhand
कोलाज इमेज

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा

रांची: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जून को गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे. गिरिडीह के झंडा मैदान में बीजेपी अध्यक्ष के होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश आज यानी 19 जून से ही गिरिडीह में कैंप करने वाले हैं. जेपी नड्डा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश बीजेपी के अंदर बैठकों का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें- JP Nadda Jharkhand Visit: जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर भाजपा तैयार, 65 मंडल के कार्यकर्त्ता होंगे शामिल

महाजनसंपर्क अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष का गिरिडीह में कार्यक्रम होना काफी अहम माना जा रहा है. स्वभाविक तौर पर देश में अगले वर्ष होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने के लिए अभी से चुनावी तैयारी में जुटी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत आजसू ने चुनाव लड़ा था और चन्द्र प्रकाश चौधरी जीते थे. मगर जानकारी के मुताबिक इस बार यानी 2024 के चुनाव में आजसू गिरिडीह से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाह रही है. ऐसे में बीजेपी को नये सिरे से गिरिडीह में चुनाव तैयारी करनी पड़ रही है.

गिरिडीह में जेपी नड्डा की जनसभा होगी अहम: गिरिडीह लोकसभा सीट ऐसा सीट है जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है. बीजेपी यहां से 6 बार जीत चुकी है. वहीं, कांग्रेस को 4 बार सफलता हासिल हुई है. 1989 में यहां पहली बार कमल खिला था. चुनाव में रामदास सिंह ने बीजेपी का कमल इस लोकसभा क्षेत्र से खिलाया था. इस सीट से सबसे ज्यादा बार सांसद चुने जाने का रिकॉर्ड बीजेपी के रविंद्र कुमार पांडे के नाम है. वह यहां से 5 बार सांसद रह चुके हैं. 1996 में बीजेपी के रविंद्र कुमार पांडे गिरिडीह सीट से पहली बार चुनाव जीते थे. उसके बाद हमेशा 1998 और 1999 में भी उन्हें जीत मिली. 2009 और 2014 में भी वे गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते रहे.

2019 में गठबंधन के तहत एनडीए के सहयोगी दल आजसू के खाते में यह सीट चली गई. इसके बावजूद यह सीट एनडीए के साथ रही और आजसू के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी भारी मतों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार जगरनाथ महतो को हराने में सफल रहे. भौगोलिक और आर्थिक दृष्टि से भी गिरिडीह काफी महत्वपूर्ण स्थान है, जहां से अगला लोकसभा चुनाव के साथ साथ डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा पॉलिटिकल मैसेज देने का काम किया जायेगा.

बीजेपी अध्यक्ष के कार्यक्रम से पूर्व पार्टी के उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया का हाल ही में गिरिडीह और डुमरी में कार्यक्रम हुआ है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि गिरिडीह सेंटर पैलेस है जहां से संथाल के साथ साथ उत्तरी छोटानागपुर के इलाकों में पार्टी मैसेज पहुंचाने में सफल होगी. इस वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम वहां तय किया गया है. बहरहाल राजनीतिक तैयारियों के बीच बीजेपी को उम्मीद है कि लाख कोशिशों के बावजूद 2019 के चुनावी जंग में विरोधियों को परास्त करते हुए झारखंड की 14 में से 12 सीटें हम जीतने में सफल हुए थे. ऐसे में इस बार लक्ष्य के अनुरूप जरूर पार्टी को सफलता मिलेगी.

Last Updated :Jun 19, 2023, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.