ETV Bharat / state

जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम का सीएम पर से उठा भरोसा, जानें क्यों कहा- 1932 खतियान मामले में हेमंत सोरेन पर विश्वास नहीं

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 7:43 PM IST

JMM MLA Lobin Hembram in Jharkhand Bachao Morcha jan rally said- No faith in Hemant Soren at 1932 Khatiyan case
झारखंड बचाओ मोर्चा की जन रैली

झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक लोबिन हेंब्रम (JMM MLA Lobin Hembram) ने रविवार को फिर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. झारखंड बचाओ मोर्चा की जन रैली ( Jharkhand Bachao Morcha jan rally ) में जेएमएम विधायक सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे. उन्होंने स्थानीय नीति पर हेमंत सोरेन सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया. कहा कि 1932 खतियान मामले (Hemant Soren at 1932 Khatiyan)में उन्हें सीएम हेमंत सोरेन की बात पर भरोसा नहीं है. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने गिनाया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

रांची: झारखंड बचाओ मोर्चा द्वारा राजधानी के धुर्वा स्थित विधानसभा मैदान में जन रैली ( Jharkhand Bachao Morcha public rally ) का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य भर से लोग शामिल होने पहुंचे. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम (JMM MLA Lobin Hembram) ने कहा कि राज्य के 22 साल के गठन के बावजूद भी यहां के मूलवासी और आदिवासियों को उनका अधिकार नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ें- राजभवन की चुप्पी के सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- इसपर हम क्या बोलें, जिनको बोलना है उनसे पूछिए

सत्तारूढ़ जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि जो भी सरकार आ रही है, वह नियोजन नीति और स्थानीय नीति के माध्यम से लोगों को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ आदिवासियों को लॉलीपॉप दिखा रही है, जबकि हेमंत सरकार ने सरकार बनने से पहले 1932 के खतियान को लागू करने की बात कही थी और जब सरकार बचाने की बात आई तो उस वक्त भी सदन में मुख्यमंत्री ने 1932 की खतियान को लागू करने की बात कही लेकिन यह सिर्फ बातों में ही दिखाई दे रहा है, धरातल पर उतरता नहीं दिख रहा है.

देखें पूरी खबर
इन बातों के कारण भरोसा टूटाः जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया कि कि सदन में उन्होंने दो तरह की बातें कही हैं, एक बार 1932 खतियान को लागू नहीं करने की बात कही है, वहीं जब सरकार बचाने की बात आई तो 1932 खतियान को लागू करने की बात कही तो ऐसे में विश्वास करना मुश्किल हो रहा है. इसीलिए हमें झारखंड बचाओ मोर्चा बनाने की आवश्यकता पड़ रही है.
हेमंत सरकार पर ठगी का आरोपः कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सांसद चित्रसेन ने कहा कि झारखंड में संपदा रहने के बावजूद भी यहां के स्थानीय लोग उसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, वर्तमान सरकार और पूर्व की सरकार दोनों ने ही लोगों को सिर्फ ठगा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि जब तक झारखंड के लोगों को नियोजन नीति और स्थानीय नीति का पूर्ण लाभ नहीं मिल जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा और हम संघर्ष करते रहेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.