ETV Bharat / state

लोबिन हेम्ब्रम, सीता सोरेन के खिलाफ स्टीफन मरांडी ने खोला मोर्चा, कहा- दल विरोधी कार्य के लिए हो कार्रवाई

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 10:13 PM IST

जेएमएम में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. पार्टी की अंदरूनी कलह सड़क पर आने लगी है. जेएमएम के कई विधायक बागी हो गए हैं. लोबिन हेम्ब्रम अपनी ही सरकार के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री की भाभी और विधायक सीता सोरेन सरकार की राज्यपाल तक से शिकायत कर चुकी हैं. जिसकी शिकन पार्टी में नजर आने लगी है. इससे अब इन विधायकों के खिलाफ जेएमएम नेता स्टीफन मरांडी ने मोर्चा खोला है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्टीफन मरांडी ने लोबिन हेम्ब्रम और सीता सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

JMM leader Stephen Marandi press conference in Ranchi demanding action against MLA Lobin Hembram and MLA Sita Soren
स्टीफन मरांडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

रांचीः झामुमो विधायक सीता सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम के बगावती तेवर ने सरकार और झारखंड मुक्ति मोर्चा को परेशान कर रखा है. यही वजह है कि शनिवार को जेएमएम के वरिष्ठम नेता स्टीफन मरांडी को पीसी करनी पड़ी और उन्हें लोबिन को चेताना पड़ा. जेएमएम नेता स्टीफन मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय जनता पार्टी और बाबूलाल मरांडी के बहकावे में आकर लोबिन हेम्ब्रम पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं, उन्होंने सीता सोरेन की ओर से शुक्रवार को राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने को भी पार्टी विरोधी कार्य करार दिया.

ये भी पढ़ें- हेमंत से गुरुजी नाराज! सियासी सफर में अपनों के बगावती सुर

स्टीफन मरांडी ने लोबिन हेम्ब्रम पर लगाए आरोपः प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीफन मरांडी ने कहा कि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के हाट बाजार में लोबिन हेम्ब्रम झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तस्वीर लेकर सभाएं कर रहे हैं और यह गलत प्रचार कर रहे हैं कि उन्हें गुरुजी से इसके लिए अनुमति मिली हुई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में सत्र के दौरान सभापति के रूप में उन्हें सभी सदस्यों का ख्याल रखना पड़ता है. ऐसे में लोबिन को मौका नहीं दिया तो अनर्गल आरोप लगाकर मेरा पुतला फूंक रहे हैं.

देखें पूरी खबर
'लोबिन की औकात नहीं कि स्टीफन मरांडी को हरा दें': स्टीफन मरांडी ने कहा कि लोबिन हेम्ब्रम द्वारा 1932 खतियान की आड़ में भाजपा के कुछ नेताओं के इशारे पर दल विरोधी कार्य किया जा रहा है. स्टीफन मरांडी ने कहा कि वह डरे हुए नहीं हैं पर जिस तरह से गुरुजी की तस्वीर लेकर महेशपुर में उनका पुतला फूंक रहे है और लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं वह गलत है. स्टीफन मरांडी ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि 'लोबिन की औकात नहीं है कि वह अपने स्तर पर उन्हें हरा दें'.

ये भी पढ़ें- भगवा से बढ़ रहा है बन्ना का प्यार, बदली-बदली सी नजर आ रही स्वास्थ्य मंत्री की चाल ढाल

दल विरोधी कार्य करने वाले पर हो कार्रवाई: प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीफन मरांडी ने कहा कि चाहे सीता सोरेन हो या लोबिन हेम्ब्रम, जो लोग दल विरोधी काम कर रहे हैं, उनपर कार्रवाई करनी चाहिए. संवाददाता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन का फोन आने पर स्टीफन मरांडी ने उन्हें विस्तार से घटना की जानकारी दी और कहा कि झामुमो का विधायक होकर भी लोबिन हेम्ब्रम उनकी तस्वीर लेकर जनता के बीच यह कह रहे हैं कि गुरुजी के आदेश से लोबिन सभाएं कर रहे हैं.

सीता सोरेन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांगः स्टीफन मरांडी ने कहा कि भाजपा झामुमो को तोड़ना चाहती है. ऐसे में दल की नीतियों और सिद्धांतों को ताख पर रखने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. सीता सोरेन की शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात को दल विरोधी बताते हुए स्टीफन मरांडी ने उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल से मिलने के बाद JMM विधायक सीता सोरेन ने कहा- मेरे खिलाफ हो रही है साजिश, दबाई जा रही आवाज

झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी की घोषणा जल्द हो तो अच्छाः स्टीफन मरांडी ने कहा कि कुछ वजहों से केंद्रीय कार्यसमिति के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा में देर हुई है. इसकी घोषणा अब जल्द हो जाना चाहिए. क्या केंद्रीय पदाधिकारियों की संभावित सूची में सीता सोरेन,लोबिन हेम्ब्रम का नाम होगा या नहीं इस सवाल के जवाब में स्टीफन मरांडी ने कहा कि वैसे तो सभी विधायक उसमें होते हैं पर जैसे आचरण लोबिन और कुछ विधायकों के हैं, वैसे में फैसला शिबू सोरेन और हेमन्त सोरेन को लेना है.

Last Updated : Apr 2, 2022, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.