ETV Bharat / state

मॉब लिचिंग में मारे गए कलंतूस बारला के परिजनों से मिले जेएमएम नेता, कहा- कुचले जा रहे दलित और आदिवासी

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 10:52 PM IST

मॉब लिंचिंग में मारे गए कलंतूस बारला से मंगलवार को जेएमएम नेता शिशिर लकड़ा ने मुलाकात की, उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की.

मॉब लिंचिंग में मारे गए युवक के परिजनों से मिले जेएमएम नेता

रांची: लापुंग के जलटंडा में मॉब लिंचिंग में मारे गए गोपालपुर निवासी कलंतूस बारला के परिजनों से मंगलवार को जेएमएम नेता शिशिर लकड़ा ने मुलाकात कर सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा.

मॉब लिंचिंग में मारे गए युवक के परिजनों से मिले जेएमएम नेता

शिशिर लकड़ा ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार में दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक कुचले जा रहे हैं. शिशिर लकड़ा ने कहा कि अफवाह फैलाकर गरीबों की हत्या की जा रही है. उन्होंने सरकार से मॉब लिंचिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें:- असदुद्दीन ओवैसी से मिले मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज के परिजन, न्याय का मिला भरोसा

शिशिर लकड़ा ने मृतक के परिजनों से कहा कि दुख की इस घड़ी में जेएमएम आपके साथ है. उन्होंने लापुंग प्रखंड के विकास पदाधिकारी से बात कर मृतक के परिजनों को जल्द सरकारी सुविधा के तहत मिलने वाली राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, साथ ही झारखंड सरकार से मृतक की पत्नी करुणा बारला को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की.

Intro:लापुंग: कर्रा के जलटंडा में मॉब लिचींग में मारे गए लापुंग केगोपालपुर निवासी कलंतूस बारला के परिजनों से मंगलवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता शिशिर लकडा परिजनों से मिला कर सांत्वना दिया,कहा लोकतंत्र में हिंसा का कोई जगह नहीं है,भाजपा की डबल इंजन की सरकार में दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक कुचले जा रहे,अफवाह फैला के गरीब गुरबा लोगों की हत्या किया जा रहा है,मॉब लिंचिंग करने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाए, दुख कि इस घड़ी में पूरा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार आप के साथ है,लापुंग प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से बात कर जल्द से जल्द सरकारी सुविधा आवास एवं सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, साथ ही झारखंड सरकार से मांग की मृतक की विधवा करुणा बारला को सरकारी नौकरी एवं 20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए,
मौके पर झामुमो नेता शिशिर लकड़ा के साथ में वरिष्ठ झामुमो नेता जुगेस उराँव, झामुमो लापुंग प्रखण्ड अध्यक्ष मंगा उराँव, जिला सचिव मुन्ना बड़ाईक, मुखिया फुलमनी तोपनो, ग्राम प्रधान प्रभुदान होरो, हिरामनी होरो, लक्ष्मी गुप्ता, सुनील टोपनो, अनिल भगत सहित कई लोग साथ में थे।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.