ETV Bharat / state

जब सत्ता में साथ होते हैं झामुमो-कांग्रेस, तब अगले विधानसभा चुनाव में हो जाते हैं जुदा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 12:53 PM IST

JMM and Congress fight next elections separately if they come together to power in Jharkhand
JMM and Congress fight next elections separately if they come together to power in Jharkhand

Politics of jharkhand. झारखंड की राजनीति में कई रोचक तथ्य हैं. उनमें से एक तथ्य यह भी है कि जब झामुमो और कांग्रेस सत्ता में साथ होते हैं, तो अगला चुनाव अलग-अलग लड़ते हैं. जिससे उन्हें नुकसान भी होता है. अब देखते हैं कि इस बार यह सिलसिला टूटेगा कि बरकरार रहेगा.

गठबंधन के भविष्य पर झामुमो, कांग्रेस और बीजेपी नेताओं का बयान

रांची: बिहार से अलग होकर नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आए झारखंड में शुरुआती दिनों में राजनीतिक अस्थिरता का दौर रहा. यह दौर 2014 तक चला. इस दौरान राष्ट्रपति शासन लगा और बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन, निर्दलीय विधायक के रूप में मधु कोड़ा और फिर हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने. 2014 में रघुवर दास के नेतृत्व में बनी सरकार ने पहली बार अपना कार्यकाल पूरा किया. इन सबके के बीच एक रोचक तथ्य यह है कि राज्य बनने के 23 वर्ष में जब जब ऐसा मौका आया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस राज्य सत्ता में साथ रहे, उसके ठीक अगले चुनाव में दोनों अलग अलग होकर चुनाव लड़े और इसका चुनावी फायदा भाजपा गठबंधन को मिला.

झामुमो और कांग्रेस के समर्थन से मधु कोड़ा की बनी थी सरकार: झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद और कांग्रेस के नेता खुद को स्वाभाविक सहयोगी भले ही बताते हो. 2005 के विधानसभा चुनाव के बाद जो नतीजे आये उस राजनीतिक अस्थिरता के बीच एक मौका ऐसा भी आया जब झामुमो-कांग्रेस और राजद के सहयोग से निर्दलीय विधायक मधु कोड़ा मुख्यमंत्री बने...लेकिन जब 2009 में विधानसभा का चुनाव हुआ तब झामुमो, राजद और कांग्रेस तीनों अलग अलग होकर चुनाव लड़े. तब झामुमो अकेले 78 सीटों पर, कांग्रेस 61 सीटों और राजद ने 56 सीटों पर चुनाव लड़कर क्रमशः 18, 14 और 05 सीटें जीती.

इस चुनाव के बाद जो नतीजे आए उसके बाद राज्य में झामुमो और भाजपा ने अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में मिलकर सरकार बना ली. लेकिन ढाई ढाई साल के शर्त का हवाला देकर जब झामुमो ने समर्थन वापस लेकर सरकार गिरा दी. कुछ महीनों तक राष्ट्रपति शासन के बाद कांग्रेस, राजद के सहयोग से झामुमो ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बना ली. यह सरकार करीब 14 महीने चली, लेकिन जब 2014 में विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई तो सत्ता के सहयोगी रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस फिर अलग हो गए.

2014 में हुए विधानसभा चुनाव में झामुमो ने 79 सीट, कांग्रेस 62 सीट और राजद ने 19 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया. इस चुनाव में आजसू-भाजपा-लोजपा ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़कर 42 सीटें जीत लीं और रघुवर दास मुख्यमंत्री बनें. झामुमो मुख्य विपक्षी दल बना.

फिर 2019 में एकजुट हुए झामुमो-कांग्रेस-राजदः 2014 से 2019 तक राज्य की सत्ता से दूर रहने के बाद फिर एक बार झामुमो-कांग्रेस और राजद के नेताओं ने महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा. झामुमो 43 सीट पर, राजद 7 सीट पर और कांग्रेस ने 31 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए. इसका नतीजा यह रहा कि झामुमो 30 सीट जीतने में सफल रहा तो कांग्रेस ने 16 और राजद ने 1 विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. 81 की विधानसभा में 47 सीट जीतकर हेमंत सोरेन आज तक सत्ता में हैं.

अब सवाल उठता है कि एक बार फिर झामुमो-कांग्रेस साथ साथ सत्ता में है तो क्या अगले विधानसभा चुनाव में ये दल अलग अलग हो जायेंगे? इस सवाल के जवाब जानने के लिए जब ईटीवी भारत ने झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता से बात की तो मनोज पांडेय ने कहा कि अभी तक का जो भी इतिहास या रिकॉर्ड रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि एक मजबूत और स्वाभाविक गठजोड़ तीनों दलों के बीच है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा भी कहते हैं कि सत्ता में रहने के बाद अलग हो जाने वाला इतिहास अब दोहराया नहीं जाएगा. कांग्रेस नेता कहते हैं कि राजनीति में परिस्थितियां बदलती रहती हैं, अगर कुछ समय के लिए भाई अलग हो जाता है तो रिश्ते खत्म नहीं हो जाते.

कांग्रेस, अपने सहयोगियों को बड़ा होते नहीं देखना चाहतीः वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीपी सिंह कहते हैं कि दरअसल महागठबंधन के दल सत्ता का सुख भोगने के लिए एक साथ हो जाते हैं. जब चुनाव का समय आता है तब यह लोग अपने सहयोगियों के लिए भी त्याग की भावना को भूल जाते हैं. नतीजा यह होता है कि यह सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़ने लगते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे तो यह भी सूचना मिल रही है कि विधानसभा चुनाव तो क्या लोकसभा का चुनाव भी झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस अलग-अलग होकर लड़ेंगे. गठबंधन के दलों के अलग-अलग हो जाने के लिए मुख्य रूप से कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए सीपी सिंह ने कहा कि दरअसल कांग्रेस की नीति ही ऐसी है कि वह अपने सहयोगी दलों को कभी बढ़ते नहीं देखना चाहती. नतीजा यह होता है कि इनका गठबंधन समय पर टूटता रहता है.

ये भी पढ़ेंः

...तो क्या मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ रहा है झारखंड, लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव कराने की क्यों होने लगी बात

झारखंड में सियासी तूफान, सरफराज अहमद ने आखिर क्यों दे दिया इस्तीफा ? उनके लिए क्या हो सकता है रिटर्न गिफ्ट

Last Updated :Jan 2, 2024, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.