ETV Bharat / state

डॉ. पीपी साह झासा के नए अध्यक्ष, ठाकुर मृत्युंजय सिंह सचिव निर्वाचित

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 9:44 AM IST

Election for JHASA state executive committee Dr. PP Shah president elected
डॉ. पीपी साह झासा के नए अध्यक्ष

झारखंड में सरकारी डॉक्टर्स के संगठन झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन (झासा) की प्रदेश कार्यकारिणी के लिए चुनाव हुए. JHASA state executive committee के लिए हुए चुनाव में डॉ. पीपी साह झासा के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए, जबकि ठाकुर मृत्युंजय सिंह सचिव निर्वाचित हुए.

रांचीः झारखंड में सरकारी डॉक्टर्स के संगठन झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन (झासा) की प्रदेश कार्यकारिणी के हुए चुनाव में डॉ. पीपी साह अध्यक्ष पद के लिए चुने गए हैं. JHASA state executive committee के लिए हुए चुनाव में डॉ. पीपी साह को 519 वोट मिले. इस पद पर चुनाव लड़ रहे दूसरे उम्मीदवारों में डॉ. साहिर पाल को 151 वोट, डॉ. मोहन पासवान को 160 और डॉ. शंकर लाल मुर्मू को 148 वोट मिले. वहीं डॉ. ठाकुर मृत्युंजय सिंह 550 वोट पाकर सचिव निर्वाचित हुए हैं,सचिव पद के लिए अन्य उम्मीदवारों में डॉ. सिद्धेश्वर बास्की को 124 वोट और डॉ. मृत्युंजय सिंह को 309 वोट मिले हैं.

ये भी पढ़ें-आईएमए अध्यक्ष पहुंचे रांची, प्रेस कॉन्फ्रेंस में की क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन की मांग

रांची IMA भवन और बाकी सभी जिला मुख्यालयों में वोटिंग-मतों की गिनती के बाद राजधानी में नतीजे घोषित किए गए. झासा प्रदेश कार्यकारिणी में झासा के राज्य संयोजक पद के लिए हुए चुनाव में मतों की गिनती में डॉ. मो. शमीम अख्तर को 657 वोट मिले, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह को 323 वोट मिले. वहीं संथाल परगना से उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ. राजीव कुमार 197 वोट पाकर विजयी घोषित हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमित कुमार को महज 47 वोट से संतोष करना पड़ा. झासा के कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ. स्टीफेन खेस का सर्वसम्मति से मनोनयन हुआ क्योंकि इस पद के लिए किसी और ने नामांकन नहीं किया था.

नई कार्यकारिणी को दी शुभकामनाः चिकित्सकों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि वे चिकित्सकों की आवाज मुखर होकर उठाएंगे. इधर, झासा के नवनिर्वाचित सचिव डॉ. ठाकुर मृत्युंजय सिंह ने कहा कि यह जीत राज्य के सभी 983 वोटरों की है, यह संगठन की जीत है. वे साथियों की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. बता दें कि झासा के 1286 सदस्य हैं जिनमे से 983 सदस्यों ने वोट दिया था.


वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. पीपी साह ने कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट ,सरकारी डॉक्टर्स की सुरक्षा और सुविधाओं की ओर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए संघ हमेशा तत्पर रहेगा. इसके साथ साथ डॉक्टर्स के DACP के मुद्दे को भी आने वाले दिनों में मजबूती से उठाया जाएगा. झासा के निवर्तमान सचिव डॉ. विमलेश सिंह और IMA झारखंड के सचिव डॉ. प्रदीप सिंह ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह कार्यकारिणी राज्य के डॉक्टर्स की जन आकांक्षा के अनुरूप काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.