ETV Bharat / state

जेटीयू में युवा सदन कार्यक्रम, राज्यपाल रमेश बैस बोले-राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी

author img

By

Published : May 14, 2022, 9:19 PM IST

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में शनिवार से तीन दिवसीय झारखंड युवा सदन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसमें राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी है.

Jharkhand Yuva Sadan program in JTU started under Azadi ka Amrit Mahotsav program
जेटीयू में युवा सदन कार्यक्रम

रांचीः झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में शनिवार से तीन दिवसीय झारखंड युवा सदन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे. कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. आज भारत में युवाओं की संख्या सबसे अधिक है. ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से युवाओं में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है. राजनीति में युवा पीढ़ी की भागीदारी जरूरी है.

ये भी पढ़ें-JTU में झारखंड युवा सदन कार्यक्रम का आयोजन, सभी विधानसभा क्षेत्र के युवा लेंगे हिस्सा

गौरतलब है कि देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत युवा सदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड युवा सदन, द यूथ असेंबली नाम से संचालित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने शनिवार को राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित किया. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के आजादी का अमृत महोत्सव के इस कार्यक्रम में शामिल होकर हर्ष हो रहा है.

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर प्रदेश भर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. भारत का विश्व के मानचित्र पर एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में ऐसे ही उदय नहीं हुआ है. इस आजादी को पाने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस देश को ऐसे युवा नेताओं की सख्त जरूरत है. जो ऊर्जावान उत्साही, नैतिक रूप से मजबूत और मेहनती हों. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश के युवाओं में राजनीति के प्रति उदासीनता को कम करना होगा और इस तरीके के कार्यक्रम से ही युवा राजनीति में आएंगे और इस राजनीति को एक नया आयाम भी देंगे.

संविधान की जानकारी जरूरीः इस देश में अधिकांश आबादी युवाओं की है और युवाओं पर ही विकास की गति निर्भर है. उन्होंने कहा कि युवाओं को देश के संविधान का अध्ययन भी करना चाहिए. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी युवा रखें .आसपास के लोगों को जागरूक कर उन्हें लाभ पहुंचाने की कोशिश करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.