ETV Bharat / state

36वें नेशनल गेम में झारखंड को एक और स्वर्ण, तीरंदाज गोल्डी ने लगाया गोल्ड पर निशाना

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 6:51 PM IST

36वें नेशनल गेम्स (36th National Games) में झारखंड ने एक और गोल्ड पर कब्जा किया है. तीरंदाज गोल्डी मिश्रा ने एकल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता.

36th National Games
36th National Games

रांची/अहमदाबाद: गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स (36th National Games) में झारखंड ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है. पुरुषों के एकल मुकाबले में बोकारो के तीरंदाज गोल्डी मिश्रा ने अपने नाम की ही तरह गोल्ड पर निशाना लगाने में सफलता हासिल की है. इससे पहले लॉन बॉल के महिला फोर इवेंट में टीम ने पहला स्वर्ण जीता था.

ये भी पढ़ें- 36वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड लॉन बॉल टीम का शानदार प्रदर्शन, वीमेन कैटेगरी में मिला गोल्ड

बोकारो के चंदनक्यारी के रहने वाले गोल्डी मिश्रा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. तीरंदाजी में वह नेशनल चैंपियनशिप रह चुके हैं. गोल्डी मिश्रा का मुकाबला पंजाब के आजाद वीर सिंह के साथ हुआ था. उनके इस उपलब्धि से झारखंड के खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. दूसरी तरफ रेलवे में कार्यरत सपना कुमारी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में झारखंड के लिए कांस्य पदक जीता है. आर्चरी में इस शानदार उपलब्धि के लिए आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खुशी व्यक्त की है. 36वें नेशनल गेम में झारखंड की महिला हॉकी टीम से भी काफी उम्मीदें हैं . इस टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को 4-2 से हराकर मेडल की तरफ अपना पहला कदम बढ़ा दिया है.

लॉन बॉल में भी गोल्ड: इससे पहले झारखंड की महिला लॉन बॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया था. विमेन फोर कैटेगरी में रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, कविता खलखो और आरजू रानी की टीम ने असम को 23/10 से हराकर झारखंड के लिए पहला स्वर्ण जीता. वहीं, महिला एकल में सरिता तिर्की को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. सरिता तिर्की को दिल्ली की सायिस्ता ने 21/17 से हराया. हालांकि सरिता ने जबरदस्त टक्कर दी. दूसरी तरफ मेंस ट्रिपल में चंदन सिंह, अभिषेक लकड़ा और प्रिंस महतो ने दिल्ली को 23/10 से हराकर कांस्य पदक जीता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.