Weather Forecast Jharkhand: पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 जनवरी से बारिश की संभावना, राजस्थान से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 9:31 AM IST

Jharkhand weather update Chances of change in Jharkhand weather due to western disturbance
पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 जनवरी से बारिश की संभावना ()

Jharkhand weather update झारखंड में मौसम में बदलाव का इशारा कर रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड का मौसम एक बार फिर करवट लेगा. इसके साथ ही राजस्थान में साइक्लोन का भी असर पड़ेगा. नतीजतन 9 जनवरी से झारखंड में बारिश की संभावना है.

रांचीः राजस्थान से उठा साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर से आ रहीं हवाओं का असर झारखंड पर भी पड़ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ भी इसमें अपनी भूमिका निभाएगा. इससे जल्द ही झारखंड का मौसम बदला हुआ नजर आने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने इसके चलते 9 जनवरी से 12 जनवरी तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें-Corona Update Jharkhand: झारखंड में कोरोना का टूटा कहर, एक दिन में ली आठ लोगों की जान, 3825 नए केस


मौसम विज्ञान केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची सहित राज्य में 8 जनवरी के बाद ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर दिशा से हवा चलेगी. इससे रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. इससे ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी.

Jharkhand weather update Chances of change in Jharkhand weather due to western disturbance
पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 जनवरी से बारिश की संभावना
रांची मौसम केंद्र ने एक पूर्वानुमान जारी कर बताया है कि आठ जनवरी से राज्य के विभिन्न जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं 9 जनवरी से राज्य में बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों का मानना है कि राजस्थान में साइक्लोन बन रहा है और वहां 8 से 9 जनवरी तक सुबह कोहरा छाया रहेगा. हालांकि दिन में आसमान साफ रहेगा.

शुष्क रहे 24 घंटे

पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा है. इस दौरान 24 जिलों के तापमान का आकलन करें तो सबसे अधिक उच्चतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया है जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो में 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है


यहां का तापमान यह रहा

रांची में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10.8, जमशेदपुर में 13.4, डालटेनगंज 11.7, बोकारो 10.1. चाईबासा में 13.6, देवघर में 10 .9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो रांची में 26.5, जमशेदपुर में 27.6, डालटेनगंज में 26.2, बोकारो में 26.1, चाईबासा में 28.4 और देवघर में 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.