ETV Bharat / state

Jharkhand Traffic Rules: तीसरी आंख ने की ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की चुगली, पिछले छह महीने में आंकड़ा पहुंचा दो लाख के करीब

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 5:34 PM IST

राज्य में सड़क दुर्घटना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी रांची में पिछले छह महीने में लगभग 1 लाख 77 हजार लोगों के चालान ट्रैफिक नियम के पालन नहीं करने को लेकर काटे गए हैं.

Jharkhand Traffic
तीसरी आंख ने की ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की चुगली

देखें पूरी खबर

रांची: ट्रैफिक नियमों को लेकर राजधानीवासी बेहद लापरवाह नजर आते हैं. पिछले 6 महीने राजधानी रांची में 6 महीने के भीतर एक लाख 77 हजार लोगों के चालान कट गए हैं. राजधानी रांची में हाई स्पीड कैमरे के जरिए रेड लाइट वायलेशन, बिना हेलमेट, विपरीत दिशा में ड्राइव और रैश ड्राइविंग को लेकर चालान काटा जा रहा है. ऑटोमेटिक कैमरे के जरिए पिछले 6 महीने से ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: धनबाद में युवक का ड्रामा, बिना हेलमेट पकड़ाने पर पुलिस से करने लगा बहस, कहा- 'काहे परेशान कर रहे सर, हम बिना हेलमेट के घूमते हैं'

आकड़ों से समझिए चालान के खेल को

  1. नवंबर 2022 से लेकर अगस्त 2023 तक रांची में 356242 लोगों के चालान रेड लाइट वायलेशन को लेकर
  2. मई 2023 से लेकर अगस्त 2023 तक 114046 लोगों का चालान हेलमेट को लेकर
  3. विपरीत दिशा में वाहन चलाने को लेकर जुलाई 2023 से लेकर अगस्त 2023 तक कुल 3232 लोगों के चालान और ओवर स्पीड को लेकर
  4. जुलाई 2023 से लेकर अगस्त 2023 तक 24513 लोगों के चालान कट चुके हैं.

सबसे ज्यादा चालान बिना हेलेमट वालों के: राजधानी रांची में हेलमेट पहनने को लेकर आम लोगों को जागरूक किया गया था लेकिन उसका कोई असर सड़क पर नहीं दिख रहा है. ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि मात्र 4 महीने में ही एक लाख 14 हजार 46 लोगों के चालान सिर्फ हेलमेट नहीं पहनने की वजह से काटे गए है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि ये आंकड़ा सिर्फ मई 2023 से लेकर अगस्त 2023 तक का है.

24 घंटे बेहद उच्च क्वालिटी कैमरों से चालान: ये आंकड़े और ज्यादा होते लेकिन कैमरे के माध्यम से ऑनलाइन चालान हेलमेट को लेकर में महीने से ही शुरू किया गया था. रांची के ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने बताया की आंकड़े वाकई ज्यादा है. आंकड़ों के विश्लेषण से यह पता चलता है कि अब लोग सबसे ज्यादा उस समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जिस समय ट्रैफिक के जवान पोस्ट पर तैनात नहीं रहते हैं. मसलन सुबह और रात के समय. अब 24 घंटे बेहद उच्च क्वालिटी कैमरों से चालान काटा जा रहा है. अब अगर कोई यह सोचता है कि वह पुलिस से बचकर चालान से बच जाएगा तो यह उसकी गलतफहमी है. लोगों को समझना होगा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना उनके सुरक्षा के लिए जरूरी है.

Last Updated :Sep 8, 2023, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.