ETV Bharat / state

Top10@1PM: 50 रुपये के नीचे नहीं मिलेगा पेट्रोल!, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 1:00 PM IST

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच खबर आ रही है कि 50 रुपए से कम में पेट्रोल नहीं मिलेगा. दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर में एक पेट्रोल पंप पर 50 रुपए से कम का पेट्रोल बेचने से इनकार कर दिया गया है. इसे लेकर एक पोस्टर भी चिपकाया गया है, जिस पर साफ-साफ लिखा है कि 50 रुपये के नीचे पेट्रोल नहीं मिलेगा. संसद का बजट सत्र समाप्त, देश में कोविड-19 के 1,033 नये मामले, 43 मरीजों की मौत, World Health Day: पीएम मोदी ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

  • संसद का बजट सत्र समाप्त, लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद का बजट सत्र (parliament budget session) आज समाप्त हो गया. लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. गुरुवार को लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने पूरे बजट सत्र में निष्पादित काम का ब्यौरा पढ़ा. इसके बाद लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

  • देश में कोविड-19 के 1,033 नये मामले, 43 मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के 43 और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,530 हो गई.

  • World Health Day: पीएम मोदी ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की, आयुष्मान भारत का गुणगान

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हर साल सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी. इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डब्ल्यूएचओ 'मानव और ग्रह' को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक कार्यों पर वैश्विक ध्यान केंद्रित कर रहा है और कुशलक्षेम पर केंद्रित समाज बनाने के लिए एक पहल को बढ़ावा दे रहा है.

  • Jharkhand Government Jobs: जेएसएससी ने निकाला ITI प्रशिक्षण अधिकारी के 701 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है. यह नियुक्ति 701 पदों पर होगी. इसके लिए अभ्यर्थी 12 अप्रैल से 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • Murder in Gumla: बेटी और पत्नी ने सुपारी देकर कराया मर्डर, पूछताछ के दौरान कबूला जुर्म

गुमला में मर्डर की खबर है, जहां पैसे और जमीन की लालच में बेटी और पत्नी ने ही व्यक्ति की हत्या करवा दी. पुलिस जांच में मामले का खुलासा हुआ. जहां पूछताछ के दौरान उन्होंने जुर्म कबूल लिया. मामले में बेटी और पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

  • Scam in Ranchi: रांची के फेयरडील हुंडई कंपनी में 30 लाख की हेराफेरी, दो कर्मचारियों पर मामला दर्ज

रांची के सदर थाना क्षेत्र के फेयरडील हुंडई कंपनी में 30 लाख की हेराफेरी कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर रांची डीटीओ ने कंपनी को नोटिस भेजा. जिसके बाद इंटरनल जांच में कंपनी के दो कर्मी दोषी पाए गए हैं. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

  • Jharkhand Market Price: बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त, जानें झारखंड में खाद्य पदार्थ समेत फल और सब्जियों के लेटेस्ट रेट

झारखंड में महंगाई का असर बाजारों में साफ दिख रहा है. जनता त्रस्त है, खाने पीने के सभी चीजों के दाम में बढ़ोतरी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की क्या कीमत है.

  • हजारीबाग में उत्साह के साथ निकला पंचमी जुलूस, बीजेपी और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि ने बढ़ाई शोभा

हजारीबाग में रामनवमी पर्व पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. पंचमी जुलूस में महिला सशक्तिकरण का नजारा दिखा. दूसरी ओर राजनीति के दो ध्रुव बीजेपी और कांग्रेस के विधायक एक साथ जुलूस में नजर आए और लोगों का उत्साह बढ़ाया.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड के 19 जिले कोरोना से मुक्त, बुधवार को राज्य में मिले 4 नए मरीज

झारखंड अब कोरोना मुक्त होने की ओर है. राज्य में कोरोना के मात्र 15 केस बचे हैं. बुधवार(6अप्रैल) को झारखंड में कोरोना के 4 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं झारखंड के 19 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है.

  • झारखंड में बजने जा रही है पंचायत चुनाव की डुगडुगी, जल्द जारी होगी अधिसूचना

झारखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग (state Election Commission) ने सरकार को पत्र लिखकर तैयारी पूर्ण होने की सूचना दी. अब राज्यपाल से अप्रूवल लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.