ETV Bharat / state

TOP10@3PM: रांची के उषा मार्टिन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 2:59 PM IST

Jharkhand Top News
Concept News

रांची के उषा मार्टिन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बुझाने का प्रयास जारी, झारखंड में नए साल के जश्न में खूब छलका जाम, 45 करोड़ की शराब गटक गए लोग, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दिया विवादित बयान, कहा- बाबा रामदेव है चरित्रहीन, मोनालिसा को मिलेगा जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान, नेटबॉल खेल को झारखंड में बनाया लोकप्रिय, दिल्ली में कार से युवती को घसीटने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

  • रांची के उषा मार्टिन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बुझाने का प्रयास जारी

रांची में उषा मार्टिन की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. बिल्डिंग टाटीसिल्वे में है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

  • झारखंड में नए साल के जश्न में खूब छलका जाम, 45 करोड़ की शराब गटक गए लोग

नए साल के जश्न में लोग डूबे हुए हैं. लोगों पर अभी भी खुमारी छाई हुई है. वहीं झारखंड में लोगों ने नए साल का स्वागत बड़े जोर शोर किया. लोगों में इस कदर उत्साह है कि महज दो दिनों में ही लगभग 45 करोड़ की शराब की झारखंड में बिक्री हो(Liquor worth 45 crores sold in Jharkhand ) गई. इससे सरकार भी काफी खुश है. शराब बिक्री का टारगेट भी पूरा हुआ है.

  • पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दिया विवादित बयान, कहा- बाबा रामदेव है चरित्रहीन

बोकारो में पूर्व सांसद सह जना अधिकार पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव ने विवादित बयान (Former MP Pappu Yadav gave controversial statement) देते हुए कहा कि राजनीति में सभी लोग दलाल हो गए हैं. राजनीति में दोगले लोगों को जगह मिल रही है. यही कारण है कि चरित्रहीन राम रहीम और आसाराम बापू अच्छे हो गए हैं. उन्होंने बाबा रामदेव को चरित्रहीन बताते हुए कहा कि कैसे अच्छा हो गए. पूर्व सांसद पप्पू यादव पुरुलिया के पुंदाग स्थित आनंद मार्ग आश्रम में के धर्म सम्मेलन में हिस्सा लेकर बोकारो पहुंचे थे. बोकारो सर्किट हाउस में पप्पू यादव ने कहा कि सुधारवादी लोग समाज को सुधार नहीं पाए. क्योंकि वे लोग संत बन गए. उन्होंने कहा कि कीचड़ में घुसकर सफाई नहीं करना चाहता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मजदूर, मध्यमवर्गीय लोग, गरीब, महिलाएं और किसान अच्छे हैं. लेकिन राजनीति में हम सभी लोग दलाल हो चुके हैं. उन्होंने स्थानीय नीति और 1932 के खतियान पर मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि आदिवासियों की भागीदारी तय करें.

  • दिल्ली में कार से युवती को घसीटने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

दिल्ली के कंझावला में हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने (CCTV footage of Kanjhawala road accident surfaced) आया है. फुटेज में कार युवती को घसीटते हुए ले जाते दिख रही है.

  • मोदी सरकार को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार के 2016 के 1,000 और 500 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को सही ठहराया. न्यायमूर्ति एस.ए. नजीर की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ में न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, ए.एस. बोपन्ना, वी. रामासुब्रमण्यम और बी.वी. नागरत्ना शामिल थे.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रजरप्पा दौरा, मां छिन्नमस्तिके के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मां छिन्नमस्तिके मंदिर में हाजिरी लगाने रजरप्पा पहुंचेंगे(Chief Minister Hemant Soren visit to Rajarappa). उनके आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं.

  • मोनालिसा को मिलेगा जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान, नेटबॉल खेल को झारखंड में बनाया लोकप्रिय

नए साल में गोड्डा की बेटी मोनालिसा को बड़ा सम्मान मिला है. नेटबॉल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मोनालिसा (Netball Player Monalisa) को जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान (Jaipal Singh Munda Khel Ratna ) से 3 जनवरी को रांची में सम्मानित किया जाएगा.

  • रांची के स्कूल बस और ऑटो में सुरक्षा राम भरोसे, डीटीओ ने कहा- नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

रांची के स्कूल बस (School bus in Ranchi) और ऑटो में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता है. खासकर, ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की जाती है.

  • आकर्षक है खूंटी के पर्यटन स्थल, संभावित भीड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

खूंटी में एक दर्जन से अधिक पर्यटन स्थल (Khunti tourist places are attractive) हैं, जहां सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. इन पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि पर्यटक निर्भिक होकर प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार कर सके.

  • साहिबगंज गंगा नदी हादसाः तीसरे दिन मिले दो हाइवा, लापता ड्राइवर का नहीं मिला शव

साहिबगंज में गंगा नदी (Ganges River in Sahibganj) से दो हाइवा निकाले गए हैं. लेकिन लापता चालक सैफुद्दीन अंसारी का कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि, सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.