ETV Bharat / state

जिस बाबूलाल ने 14 सालों तक भाजपा को दी गाली, उसी को सौंप दी प्रदेश भाजपा की कमान: झामुमो

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 8:46 PM IST

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद झामुमो ने बाबूलाल मरांडी और भाजपा पर हमला बोला है. झामुमो की ओर से कहा गया है कि 2024 चुनाव में हार का ठीकरा बाबूलाल के सिर फोड़ने के लिए उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है.

Jharkhand Politics
Jharkhand Politics

सुप्रियो भट्टाचार्या, नेता, झामुमो

रांची: बाबूलाल मरांडी ने आज झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कर लिया. जिसके बाद बीजेपी ने स्नेह मिलन समारोह का भी आयोजन किया. इस पर झामुमो की ओर से प्रतिक्रिया आई है. प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि जिस बाबूलाल मरांडी ने 14 वर्षो तक पानी पी-पीकर भाजपा और उसके नेता को गाली दी, आज उसी बाबूलाल मरांडी के हाथों झारखंड भाजपा को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का लिया चार्ज, कहा- लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खिलेगा कमल

उन्होंने कहा कि 2019 के बाद विश्व की सबसे बड़ी पार्टी को ना तो राज्य में एक अदद विधायक दल का नेता मिल पाया और ना ही संगठन का व्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष बनाने को मिला. इसलिए आयातित व्यक्ति के हाथों में पार्टी की कमान सौंप दी गई है. झामुमो नेता ने कहा कि पीएम मोदी को कोसने वाले को ही बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बाबूलाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने का कोई लाभ प्रदेश भाजपा को नहीं मिलने वाला है. क्योंकि तीन-तीन भूतपूर्व मुख्यमंत्री वाली पार्टी में एक नहीं बल्कि पांच-पांच भाजपा है. झामुमो नेता ने कहा कि राज्य में भाजपा की गुटबाजी का आलम यह है कि यहां अर्जुन भाजपा, जेवीएम भाजपा, रघुवर भाजपा, पुरानी भाजपा और पूर्व अध्यक्ष के गुट वाली नई भाजपा है. ऐसे में यहां तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा वाली कहावत राज्य भाजपा में चरितार्थ हो रही है.

आदिवासी युवक पर पेशाब मामले में चुप क्यों हैं बाबूलाल- झामुमो: झामुमो नेता ने कहा कि स्नेह मिलन समारोह में बाबूलाल मरांडी आदिवासी सम्मान की बात कर रहे थे. लेकिन मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक के सिर पर पेशाब करने के मामले का जिक्र नहीं किया. एनसीपी को पहले पीएम मोदी द्वारा करप्ट कहना और तीसरे दिन उसके आरोपी नेता को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बना दिया, इस पर बाबूलाल चुप रहें. मध्य प्रदेश और कर्नाटक में चोर दरवाजे से बनी भाजपा सरकार को लेकर वह चुप रहे. 14 साल तक भाजपा को कोसने वाले बाबूलाल मरांडी को बोलने के लिए कुछ खास नहीं था. इसलिए वह पकवान पर ज्यादा बात कर रहे थे. जबकि उन्हें देश की समस्याओं पर बात करनी चाहिए थी.

यह भी पढ़ें: बीजेपी का स्नेह मिलन समारोह: बाबूलाल की अगुवाई में 2024 का चुनावी जंग जीतने का पार्टी ने लिया संकल्प

हार का ठीकरा बाबूलाल मरांडी के सिर फोड़ने की तैयारी: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 2024 के चुनाव में हार का ठीकरा बाबूलाल मरांडी के सिर फोड़ने की नीयत से उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उन्होंने कहा कि आज बाबूलाल मरांडी को अपने संबोधन में बकोरिया गोलीकांड पर अपने पुराने विचार को फिर से भाजपा के कार्यक्रम में दोहराना चाहिये था. बाबूलाल मरांडी को अंदर से डरा हुआ व्यक्ति बताते हुए झामुमो नेता ने कहा कि मुरहू गोलीकांड का जिक्र बाबूलाल मरांडी को करना चाहिए था.

झामुमो नेता ने कहा कि आदिवासियों को लगातार ठगने वाली पार्टी भाजपा के नेता आज आदिवासी हितैषी बन रहे हैं. भाजपा में जाने से बेहतर कुतुबमीनार से कूद जाने की बात करने वाले बाबूलाल मरांडी से राज्य की जनता पूछ रही है कि आपने भाजपा में जाकर धोखा क्यों दिया. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि गुटों में बंटी भाजपा का कोई प्रभाव झारखंड की राजनीति पर नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.