चाईबासा में ग्रामीणों का पुलिस पर हमलाः झारखंड पुलिस मुख्यालय ने दिए कार्रवाई के आदेश

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 10:37 PM IST

jharkhand-police-headquarters-ordered-action-after-villagers-attacked-policemen-in-chaibasa

चाईबासा में ग्रामीणों का पुलिस पर हमला को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई का आदेश दिया है. राज्य पुलिस मुख्यालय के द्वारा इस संबंध में प्रेस बयान जारी किया है. जिसमें मुख्यालय ने पूरे मामले को लेकर आरोपियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है.

रांचीः कोल्हान अलग राज की मांग करने और गैर कानूनी तरीके से नियुक्ति पत्र वितरित करने के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुफ्फसिल थाना का घेराव किया. सैकड़ों की संख्या में परंपरागत हथियारों के साथ लैस होकर ग्रामीण मुफस्सिल थाना पहुंचे. ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया और पुलिस पर पथराव किया है. इसके अलावा उग्र ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पुलिस पर हमला भी कर दिया. जिससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इसके जवाब में पुलिस ने ग्रामीणों पर आंसू गैस छोड़े और लाठीचार्ज भी किया है. इस मामले को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें- अलग कोल्हान राज की मांगः ग्रामीणों का पुलिस पर हमला और पथराव, जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज और आंसू गैस से भीड़ को खदेड़ा

झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा इस संबंध में प्रेस बयान जारी कर बताया गया है. जिसमें बताया गया कि कोल्हान गवर्मेंट स्टेट के नाम पर फर्जी बहाली को लेकर सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुर्सी पंचायत के ग्राम लादुराबासा स्कूल में सुबह 7 बजे से फर्जी बहाली को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच कार्यक्रम किया जा रहा था. फर्जी बहाली से संबंधित विज्ञापन कोल्हान गवर्नमेंट स्टेट के नाम पर चंपाय चंद्र शेखर डांगिल द्वारा किया जा रहा था. उस कार्यक्रम की सूचना पर उसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सदर अंचल, थाना प्रभारी मुफस्सिल, दंडाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, पर्याप्त सशस्त्र बल, लाठी बल के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को विफल किया गया.

इस कार्रवाई में वहां से काफी मात्रा में फर्जी नियुक्ति से संबंधित रजिस्टर एवं फाइल प्रिंटर, मॉनिटर, लैपटॉप एवं मोबाइल को जब्त किया गया. साथ ही कुछ व्यक्तियों को वहां से हिरासत में लेकर मुफस्सिल थाना लाया गया था. दोपहर में करीब 200 लोगों द्वारा परंपरागत हथियार से लैस होकर मुफस्सिल थाना का घेराव करते हुए रोड़ाबाजी एवं पत्थरबाजी किया जाने लगा. उसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस बल के द्वारा भी हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज एवं अश्रु गैस छोड़े गए, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गयी. पत्थरबाजी एवं भीड़ को तितर-बितर करने के दौरान कुछ पुलिसकर्मी और पत्थरबाजी करने वाले लोगों को चोट लगी है. जिनका प्राथमिक उपचार सदर हॉस्पिटल चाईबासा में कराया जा रहा है. फिलहाल स्थिति सामान्य है और पूरे मामले में निगरानी रखी जा रही है.

उग्र भीड़ ने किया था हमलाः उग्र ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पुलिस पर हमला भी किया था. पुलिस ने उग्र भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस को गोले दागे, इसके बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने तो उनपर लाठियां बरसायी गयीं. पुलिस की इस जवाबी कार्रवाई के बाद भीड़ को तितर-बितर किया गया. जिसके बाद स्थिति पर नियंत्रण किया जा सका है. इस घटना में 5 पुलिकर्मी जख्मी हुए हैं, जिसमें मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक भी शामिल हैं. एक पुलिसकर्मी को तीर भी लगी है. जिसे इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में चाईबासा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.