ETV Bharat / state

झारखंड भाजपा में एनआरसी लागू करे आरएसएस, बाबूलाल मरांडी को इलाज और एकांतवास की जरूरत- सुप्रियो भट्टाचार्य

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2023, 8:36 PM IST

Jharkhand Mukti Morcha targeted BJP. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा है. प्रदेश में बढ़ते घुसपैठ मामले को लेकर सोशल मीडिया X पर डाले गये पोस्ट पर जेएमएम ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

Jharkhand Mukti Morcha targeted BJP state president Babulal Marandi in Ranchi
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा

जेएमएम ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला है. राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए झामुमो नेता ने कहा कि उन्हें इलाज और एकांतवास में रहने की जरूरत है. झारखंड में घुसपैठ के मामले बढ़ने वाले सोशल मीडिया X पर डाले गये पोस्ट पर झामुमो नेता ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश भाजपा में बाहरी नेताओं की संख्या बढ़ी है, उससे साफ है कि भाजपा के अंदर एनआरसी लागू करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर आग बबूला हुए झामुमो और कांग्रेस के नेता, बाबूलाल को दे दी यह नसीहत

सोशल मीडिया X के माध्यम से बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला था. पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर राज्य में घुसपैठिए के बढ़ने, उत्तरकाशी की घटना पर सरकार सरकार की उदासीनता सहित कई आरोप लगाए थे. बाबूलाल मरांडी द्वारा एक के बाद एक हेमंत सरकार पर किये गए राजनीतिक कटाक्ष से नाराज झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इससे साफ हो गया है कि बाबूलाल मरांडी मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं.

रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ती में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तराखंड के टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों, जिसमें 15 झारखंड के हैं. उनको लेकर उदासीनता बरतने का जो आरोप लगा रहे हैं वो बेबुनियाद हैं. झामुमो नेता ने कहा कि सरकार उत्तराखंड में टनल में फंसे अपने मजदूरों की कुशलता के लिए पूरी तरह गंभीर हैं.

सरकार ने योग्य आईएएस अधिकारी के नेतृत्व में टीम भेज दी- सुप्रियोः झारखंड मुख्य मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तराखंड में दिवाली के दिन हुए टनल हादसा को लेकर झारखंड सरकार की गंभीरता का पता इसी बात से चलता है कि घटना के अगले ही दिन योग्य आईएएस अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम को उत्तराखंड भेजा गया. इतना ही नहीं जैसे ही हमारे प्रवासी टनल से बाहर निकलेंगे, उनके इलाज की सर्वोत्तम व्यवस्था के आदेश भी सरकार के ओर से उन अधिकारियों को दिया गया है.

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं. क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसी ऐसी योजनाएं बना रहे बनाई जा रही हैं. केंद्र और उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की वजह से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को अपने केंद्र की सरकार और उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर सवाल उठाने चाहिए. लेकिन अखबार में खबर छपवाने के लिए बाबूलाल मरांडी जैसे सीनियर नेता अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में बाबूलाल मरांडी को कोई काम नहीं बचा है, इसलिए वह अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं. अगर ऐसा है तो भारतीय जनता पार्टी के नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा को कहे तो हम उन्हें एकांतवास में भेजने को तैयार हैं. जेएमएम नेता ने कहा कि केंद्र की सरकार के मुखिया को विश्व कप क्रिकेट देखने के लिए समय है पर उन्हें उत्तराखंड के उत्तरकाशी नहीं जा सकते. बाबूलाल मरांडी तेलंगाना चुनाव प्रचार करने जाएंगे पर उत्तरकाशी नहीं जाएंगे. यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी प्रवासी मजदूरों के हितैषी बनने के नाम पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती है.

झारखंड बीजेपी में एनआरसी लागू करे आरएसएस- जेएमएमः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा हेमंत सोरेन शासन काल में राज्य में घुसपैठ के मामले बढ़ने को लेकर लगाए गए आरोप का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी आईना के सामने खड़े होकर इस तरह के पोस्ट कर रहे होंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सचेतक जयप्रकाश भाई पटेल सभी घुसपैठ किए हैं. ऐसे में भाजपा जनता पार्टी और आरएसएस को चाहिए कि वह झारखंड बीजेपी में एनआरसी लागू करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.