ETV Bharat / state

उपभोक्ता फोरम में रिक्त पदों पर नियुक्ति मामले में हाई कोर्ट का निर्देश, सरकार को सौंपना होगा प्रगति रिपोर्ट

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 3:10 PM IST

झारखंड हाई कोर्ट ने सभी जिले के उपभोक्ता फोरम और उपभोक्ता आयोग में रिक्त पदों को भरने के मामले पर सरकार को 8 जनवरी तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

appointment of vacant posts in consumer forum
झारखंड हाई कोर्ट

रांचीः राज्य के सभी जिले के उपभोक्ता फोरम और उपभोक्ता आयोग में रिक्त पदों को भरने के मामले पर हाई कोर्ट ने सरकार को 8 जनवरी तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने यह निर्देश दिया.

जानकारी देते हाई कोर्ट अधिवक्ता

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: गंगा नदी में मिली दुर्लभ प्रजाति की मछली, वजन 140 किलो

राज्य उपभोक्ता आयोग में बड़ी संख्या में रिक्त पद
याचिका में कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों के उपभोक्ता फोरम और राज्य उपभोक्ता आयोग में बड़ी संख्या में रिक्त पद हैं. कई जिलों में फोरम के अध्यक्ष का पद खाली है. इस कारण सुनवाई नहीं हो रही है. पूर्व में भी कोर्ट ने सरकार को रिक्त पदों पर नियुक्ति का निर्देश दिया था. तब सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है. इस पर अदालत ने सरकार को प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.