ETV Bharat / state

2002 से 2023 तक लगातार आतंकी कनेक्शन में सामने आ रहा हजारीबाग का नाम, सुरक्षा एजेंसी हुईं सतर्क

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 8:25 PM IST

झारखंड में आतंकियों के स्लीपर सेल हमेशा एक्टिव रहे हैं. कई मौकों पर झारखंड के विभिन्न शहरों से आतंकी गिरफ्तार भी हुए हैं. खासकर हजारीबाग, जमशेदपुर और रांची जैसे शहरों से खतरनाक आतंकी दबोचे गए हैं. (Hazaribag name is terrorist connections)

Jharkhand Hazaribag name is terrorist connections
Jharkhand Hazaribag name is terrorist connections

रांची: आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर एक बार फिर से झारखंड का हजारीबाग शहर चर्चा में है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आतंकियों में से शाहनवाज आलम उर्फ अब्दुल्ला हजारीबाग का रहने वाला है. अब्दुल्ला के ऊपर एनआईए ने तीन लाख रुपये का इनाम भी रखा था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में गिरफ्तार आईएसआईएस के तीन आतंकियों में दो झारखंड के रहने वाले, सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट

रांची में बना था पासपोर्ट: आतंकी कनेक्शन को लेकर एक बार फिर से झारखंड का हजारीबाग शहर चर्चा में है. दिल्ली से गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज आलम उर्फ अब्दुल्ला हजारीबाग के पेलावल का रहने वाला है. उसका नाम 5 पूर्व ही आतंकियों की लिस्ट में सामने आया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. एनआईए ने उसके ऊपर 3 लाख का इनाम भी घोषित किया था. जानकारी के अनुसार साल 2016 में शाहनवाज का पासपोर्ट रांची से ही बनाया गया था. शाहनवाज के ऊपर भारत के कई शहरों में आतंकी साजिश रचने का आरोप है. फिलहाल शाहनवाज को रिमांड पर लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है.

2002 से 2023 लगातार सामने आ रहा आतंकी कनेक्शन: देश के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंकियों का कनेक्शन झारखंड के कई शहरों से अक्सर जुड़ता रहा है. आतंकी कनेक्शन को लेकर झारखंड का हजारीबाग शहर काफी संवेदनशील रहा है. यह पहली बार नहीं है जब हजारीबाग का रहने वाला कोई युवक आतंकी के रूप में गिरफ्तार हुआ है. साल 2002 में कोलकाता के अमेरिकन सेंटर पर हमला करने वाले तीन आतंकी हजारीबाग में एनकाउंटर में मारे गए थे.

28 जनवरी 2002 को हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के खिरगांव मोहल्ले में इदरीश और सलीम एनकाउंटर में मारे गए थे. दोनों आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हुए थे. वहीं 29 फरवरी 2012 को हजारीबाग से ही आतंकी तौफीक को गिरफ्तार किया गया था. अंतिम बार साल 2017 में हजारीबाग से ही रोहिंग्या मुसलमान के मामले को लेकर युवाओं को भड़काने और अलकायदा का बेस कैंप बनाने की तैयारी में जुटे आतंकियों का भी कनेक्शन सामने आया था. इस मामले में भी दिल्ली से कई गिरफ्तारियां की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.