ETV Bharat / state

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, क्या है वजह? पढ़ें रिपोर्ट

author img

By

Published : May 6, 2023, 1:02 PM IST

झारखंड में उच्च शिक्षा की बदहाली को लेकर राज्यपाल चिंतित हैं. वो चाहते हैं कि प्रदेश में प्रोफेसर और लेक्चरर्स की नियुक्ति एक अगर लोक सेवा आयोग के जरिए की जाए. गिरिडीह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मीडिया से बात दौरान ये बातें कहीं.

Jharkhand Governor CP Radhakrishnan wrote letter to CM Hemant Soren
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

रांची/गिरिडीहः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राज्य के हायर एजुकेशन के स्टेटस को लेकर चिंतित हैं. वह चाहते हैं कि झारखंड में प्रोफेसर और लेक्चरर्स की नियुक्ति एक सेपरेट पब्लिक सर्विस कमीशन के जरिए हो. उन्होंने इसके लिए बिहार के सिस्टम का हवाला दिया है. राज्यपाल ने यह बातें गिरिडीह दौरे के क्रम में कही है.

इसे भी पढे़ं- VIDEO: तमिलनाडु भवन के पंच कल्याणक महोत्सव में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

गिरिडीह में राज्यपाल ने मीडिया को बताया कि इस आइडिया को इंप्लीमेंट करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा गया है. राज्यपाल चाहते हैं कि हर पद पर उसके योग्य व्यक्ति को ही जगह मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकार प्रोफेसर और लेक्चरर की नियुक्ति के लिए एक सेपरेट सिस्टम तैयार कर लेगी, नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. राज्यपाल ने इस बात पर विशेष फोकस किया कि नियुक्ति के दौरान रिजर्वेशन सिस्टम को गंभीरता के साथ सुनिश्चित कराया जाएगा.

इसी दौरान यह पूछे जाने पर कि झारखंड की सरकार किस तरह का काम कर रही है, इस पर भी राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चूकि वह एक संवैधानिक पद पर है. इसलिए इस सवाल का जवाब देना सही नहीं रहेगा लेकिन उन्होंने एक बात जरूर कह दी कि झारखंड की गिनती नीचे से यानी बॉटम टू स्टेट में होती है. उसे आने वाले 5 वर्षों में नंबर 1 तो नहीं लेकिन ऊपर से नंबर दो पर जरूर लाना है.

दो दिवसीय गिरिडीह दौरे पर राज्यपालः शुक्रवार को तमिलनाडु जैन भवन जाकर लघु पंचकल्याणक में भाग लेते हुए राज्यपाल ने कहा कि सम्मेद शिखर जी जैन समाज के लिए सबसे अहम तीर्थ स्थल है. 24 में से 20 जैन धर्म के तीर्थंकरों ने इस पावन धरती पर मोक्ष और निर्वाण को प्राप्त किया था. राज्यपाल ने कहा कि पारसनाथ शिक्षा और ध्यान का भी महत्वपूर्ण केन्द्र है. उन्होंने पारसनाथ में तमिलनाडु भवन निर्मित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी ट्रस्टी एवं इस भवन के निर्माण में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों को बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.