ETV Bharat / state

राज्य के बड़े आपराधिक गैंग और अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी, बुधवार को बैठक में बनेगी रणनीति

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 10:37 PM IST

jharkhand DGP Meeting to make strategy to crack down big criminal gangs and criminals
डीजीपी नीरज सिन्हा की बैठक

झारखंड के बड़े आपराधिक गैंग, अपराधियों और उनके मददगारों को चिन्हित कर बड़ी कार्रवाई की तैयारी झारखंड पुलिस कर रही है. इसको लेकर झारखंड पुलिस के डीजीपी नीरज सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. इसमें इस संबंध में रणनीति बनाई जाएगी.

रांचीः झारखंड के बड़े आपराधिक गैंग, अपराधियों और उनके मददगारों को चिन्हित कर बड़ी कार्रवाई की तैयारी झारखंड पुलिस कर रही है. पूरे मामले में ठोस रणनीति बनाने के लिए झारखंड पुलिस के डीजीपी नीरज सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित आईजी और रेंज डीआईजी भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-खदान हादसाः धनबाद में चाल धंसने के बाद अब तक 6 शव निकाले गए, रेस्क्यू जारी


कांडों की समीक्षा करेंगे डीजीपीः बुधवार को होने वाली बैठक में डीजीपी नीरज सिन्हा झारखंड में हत्या, रंगदारी, डकैती, अपहरण, दुष्कर्म के मामलों और उन मामलों के अनुसंधान की समीक्षा करेंगे. इस बैठक से पहले बीते दिनों मोरहाबादी में शिबू सोरेन आवास के समीप गैंगवार की घटना को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया था. मुख्यमंत्री द्वारा कार्रवाई के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय एक्शन में आ गया है. सभी जिलों में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए मातहतों को निर्देश दिए गए हैं. बुधवार को होने वाली समीक्षा बैठक में सीआईडी, ऑपरेशन, मुख्यालय के एडीजी के साथ साथ सभी रेंज डीआईजी, जोनल डीआईजी शामिल होंगे. वहीं सभी जिलों के एसपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में रहने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है.


सारे बड़े कांड़ों की अपडेट रिपोर्ट तैयारः डीजीपी के द्वारा समीक्षा के पहले सभी जिलों के एसपी ने अपने अपने जिलों में घटित बड़े आपराधिक कांडों, उनके अनुसंधान की पूरी जानकारी पुलिस मुख्यालय को भेजी है. बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इन विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी. अलग अलग जिलों में किस किस तरह के अपराध हुए हैं. साथ ही इन अपराधों में किन किन की संलिप्तता रही है, इसे लेकर भी जिलों के एसपी ने रिपोर्ट तैयार की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.