ETV Bharat / state

Jharkhand News: चैम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव से पहले उठा विवाद, अब 24 को होगा एक साथ सभी प्रमंडल का मतदान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2023, 8:07 PM IST

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का वार्षिक चुनाव 24 को होने वाला है. उसके पहले ही विवाद हो गया. जानिए क्या है पूरा मामला.

Jharkhand of Chamber of commerce
चैम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव से पहले उठा विवाद

रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का वार्षिक चुनाव 24 सितंबर को रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा. इस चुनाव में कोयलांचल, कोल्हान और संथाल परगना प्रमंडल के साथ अन्य तीन प्रमंडल साउथ छोटानागपुर, नॉर्थ छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल का एक साथ मतदान कराया जायेगा.

ये भी पढ़ें: चैंबर ऑफ कॉमर्स को सीएम हेमंत सोरेन ने दिया आश्वासन, बिल्डिंग रेगुलाइजेशन स्कीम लाने की दिशा में किया जा रहा काम

कहीं ना कहीं नियम का होगा उल्लंघन: इधर इस चुनाव को लेकर विवाद उठने शुरू हो गए हैं. चैंबर के पूर्व उपाध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल ने आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्तमान अध्यक्ष सहित पूरी टीम के द्वारा लगातार दूसरी बार चुनाव में उतरने की घोषणा की गई है, वह कहीं ना कहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रावधान के विरुद्ध हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि ऐसा होता है तो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नियमों का उल्लंघन होगा. कहा कि इससे झारखंड के 5 लाख व्यवसायियों के संगठन की बदनामी होगी. प्रावधान के अनुसार हर साल दो तिहाई नए पदाधिकारी का चुनाव होना है. ऐसे में यदि दोबारा वर्तमान टीम को ही मौका दे दिया जाता है तो कहीं ना कहीं नियम का उल्लंघन होगा.

11 से 13 तक चुनाव के लिए नामांकन: झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के वार्षिक चुनाव की घोषणा हो चुकी है. 24 सितंबर को मतदान कराया जाएगा. इसके लिए 11 से 13 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 सितंबर को संध्या 4 बजे तक रखी गई है. गौरतलब है कि वर्तमान समय में चेंबर की सदस्य संख्या 3798 हैं. जिसमें कुल 3534 आजीवन सदस्य, 169 जनरल मेंबर, 83 संबद्ध संस्था, 2 पैट्रोन और 10 कॉर्पोरेट सदस्य हैं. संबद्ध संस्थाओं को दो वोट करने का अधिकार है.

23 को किया 24 सितंबर: गौरतलब है कि 23 सितंबर को तीन प्रमंडल कोयलांचल, कोल्हान और संथाल परगना प्रमंडल में चुनाव कराने की घोषणा की गई थी. अब इसे 24 सितंबर को ही एक साथ सभी प्रमंडल का रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी मैदान में ही करने का निर्णय लिया गया है. इस आशय की घोषणा करते हुए चुनाव समिति के अध्यक्ष ललित केडिया और उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से प्रक्रिया पूरी करने में सहूलियत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.