ETV Bharat / state

Jharkhand Congress Politics: चुनावी मोड में कांग्रेस, 2024 को साधने के लिए सीनियर नेताओं ने दिए टिप्स

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 9:21 AM IST

झारखंड में कांग्रेस भी चुनाव की तैयारी में लग गया है. आने वाले साल में लोकसभा और विधानसभा दोनों को चुनाव होने वाले है. पार्टी अपने सीनियर नेताओं के अनुभव को कार्यकर्ताओं तक पहुंचा रही है.

Jharkhand Congress Politics
झारखंड में कांग्रेस ने कसी चुनावी कसर

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गई है. रांची के कांग्रेस भवन में इसे लेकर महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को हुई. रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शामिल हुए. जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो के नेतृत्व में बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी, झारखंड के सभी सीटों पर कांग्रेस की नजर, पार्टी अलाकमान ने दिए खास निर्देश

इस दौरान सभी प्रखंडों में कांग्रेस जन सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. प्रथम चरण में रांची लोकसभा क्षेत्र के 11 प्रखंडों में कांग्रेस जन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. वहीं द्वितीय चरण में लोहरदगा लोकसभा के पांच प्रखंडों में एवं तृतीय चरण में खूंटी लोकसभा के दो प्रखंडों में सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे.

इन तारीखों में होगा सम्मेलन: कांग्रेस जन सम्मेलन के जरिए पार्टी संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ स्थानीय समस्या के समाधान का रास्ता निकालेगी. प्रथम चरण के कांग्रेस जन सम्मेलन की तारीख घोषित कर दी गई है. जिसके तहत 14 जून-सिल्ली, 19 जून-नगड़ी, 22 जून-ओरमांझी, 24 जून-अनगड़ा, 26 जून-रातू, 27 जून- नामकुम, 29 जून- राहे, 30 जून- खलारी, 1जुलाई- सोनाहातू, 2 जुलाई- बुढ़मू, 3 जुलाई- कांके प्रखंड में जनसम्मेलन आहूत किया जाएगा.

प्रखंड कमेटियों को निर्देश दिया है कि दो दिनों के अंदर बैठक कर इस सम्मेलन की सफलता के लिए संचालन समिति का गठन करें और सम्मेलन में सभी मंच मोर्चा एवं सहयोगी संगठनों के साथियों का भी सहयोग लिया जाय. बैठक में रांची जिला कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति का गठन किया गया. जिसमें नागेंद्र नाथ गोस्वामी को चेयरमैन एवं सदन साहू, अशोक मिश्रा, विनोद कुमार सिंह एवं अकलीमा खातून को सदस्य बनाया गया है.

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार 2014 से पूर्व किये वायदों को भूलाकर तानाशाह हो चुकी है. इसे उखाड़ फेंकने के लिए पंचायत एवं बूथ स्तर तक संगठन को धारदार बनाने की जरूरत है. कांग्रेस का जन सम्मेलन प्रखंड स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा. रांची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार आदि ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए षड़यंत्र करती है. इसलिए कार्यकर्ताओं एवं जनता को जागरूक करना आवश्यक है. प्रखंड स्तर पर आहूत होने जा रहे जन-सम्मेलन आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं. इसके सफल आयोजन के लिए सभी प्रखंड एवं मंडल समितियों को व्यापक जन-संपर्क करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.