ETV Bharat / state

Congress Protest in Ranchi: अडानी प्रकरण, कांग्रेस का एसबीआई एलआईसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 1:44 PM IST

Jharkhand Congress protest regarding Adani issue in Ranchi
रांची में कांग्रेस का प्रदर्शन

अडाणी के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन अब चरम पर नजर आ रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को झारखंड कांग्रेस का प्रदर्शन देखने को मिला. रांची में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में आला नेताओं ने एसबीआई और एलआईसी के दफ्तर के बाहर धरना दिया और केंद्र के खिलाफ जमकर हमला बोला.

देखें वीडियो

रांचीः गौतम अडानी की कंपनी को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर देशभर में उनकी कंपनी का विरोध हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई और एलआईसी द्वारा गौतम अडाणी की कंपनी में बड़ी मात्रा में निवेश के विरोध में कांग्रेस देशभर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को रांची में कांग्रेस का प्रदर्शन देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें- Politics on Adani Issue: अडाणी मामले में छह फरवरी को रांची में धरना-प्रदर्शन करेंगे कांग्रेसी, केंद्र सरकार से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

राज्यभर में LIC/SBI दफ्तरों के बाहर प्रदर्शनः झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में अवस्थित एसबीआई और एलआईसी के दफ्तरों के आगे कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. रांची में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का घेराव किया. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जिस तरह से सरकार के दबाव जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा एसबीआई और एलआईसी में अडाणी समूह की कंपनियों में निवेश किया है, उससे साफ है कि यह दोनों सरकारी संस्थान किसी के दबाव में ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज आम भारतीय का करोड़ों रुपया डूब गया और केंद्र की सरकार चुप्पी साधे बैठी है.

'यह अमृतकाल नहीं मित्रकाल है'- झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपने मित्र गौतम अडानी के लिए पीएम मोदी ने नियमों को ताक पर रख दिया है, उससे लगता है कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव नहीं बल्कि मित्रकाल का अमृत महोत्सव चल रहा है. प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने चुटकी लेते हुए कहा कि आखिर ये उनका ये रिश्ता क्या कहलाता है.

LIC-SBI के अधिकारी कर्मचारी के लिए भी जनता का हित सर्वोपरि होः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एसबीआई कचहरी चौक ब्रांच का घेराव किया. इस मौके पर उन्होंने कि कि जिस मुद्दे को लेकर आज देशभर में कांग्रेस एलआईसी और एसबीआई दफ्तरों के आगे धरना प्रदर्शन कर रही है, वह मुद्दा आम जनता का मुद्दा है. आम जनता की गाढ़ी कमाई बैंकों और एलआईसी में सुरक्षित रहे, इसके लिए कांग्रेस आज प्रदर्शन कर रही है.

राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से एक कॉर्पोरेट अडाणी समूह की कंपनियों में एसबीआई और एलआईसी निवेश किया, उससे साफ जाहिर है यह दोनों सरकारी संस्थान के अधिकारी किसी न किसी दबाव में थे. इसी का नतीजा हुआ कि इसी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद एसबीआई एलआईसी के ग्राहकों का करोड़ों अरबों रुपया पलक झपकते ही डूब गया. राजेश ठाकुर ने कहा कि जन सरोकार के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार जनता का सहयोग लेती रही है.

अडानी-हिंडनबर्ग प्रकरण भी कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. यह उस आम जनता का मुद्दा है जो पाई पाई करके अपनी मेहनत की कमाई को बैंक में जमा करता है. 'जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी' के सपनों के साथ अपने और अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए पैसे को बीमा में जमा करता है. लेकिन आज उनके पैसों पर चंद बड़े व्यवसायियों की काली नजर है. जनता का पैसा ना डूबे, इसलिए कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है.

Last Updated :Feb 6, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.