ETV Bharat / state

राहुल गांधी की रावण से तुलना के विरोध में कांग्रेस का आक्रोश मार्च, प्रदेश प्रभारी ने कहा- लोकप्रियता से घबरा गयी है भाजपा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2023, 6:30 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना रावण से करने के विरोध में कांग्रेस ने आक्रोश मार्च निकाला है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा राहुल गांधी से घबराई हुई है. इसलिए अनाप शनाप पोस्ट कर रही है. Rahul Gandhi comparison with Ravana

Rahul Gandhi comparison with Ravana
Rahul Gandhi comparison with Ravana

कांग्रेस का आक्रोश मार्च

रांची: बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को रावण बताए जाने के खिलाफ झारखंड कांग्रेस ने शुक्रवार को राजभवन तक विरोध मार्च निकाला. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से राजभवन तक निकाले गए विरोध मार्च में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री बादल पत्रलेख, महिला कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष गुंजन सिंह, पूर्व अध्यक्ष आभा सिन्हा, ग्रामीण रांची अध्यक्ष राकेश किरण खलखो समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर कसा तंज, कहा- 108 जमीन डीड कैसे लिया? दुमका में बना इंटेलिया किसका है? ईडी को बता देना चाहिए

गुरुवार को सोशल मीडिया X पर बीजेपी के ऑफिशियल हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की गई. जिसमें राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाया गया था. इस पोस्ट में यह भी लिखा था कि भारत खतरे में है. बीजेपी के पोस्ट में राहुल गांधी के रावण वाली तस्वीर के साथ जो कंटेंट था उसमें लिखा था "The new age Ravan is here. He is Evil. Anti Dharma. Anti Ram. His aim is to destroy Bharat." यानी कि नये जमाने का रावण यहां है. वह दुष्ट है. धर्म विरोधी है. राम विरोधी है. उसका लक्ष्य भारत को बर्बाद करना है.

राहुल गांधी से घबराई हुई है भाजपा-अविनाश पांडे: राजभवन के सामने प्रदर्शन के बाद मीडिया से रूबरू हुए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली. वह नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने की कोशिश कर रहे हैं. हम समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने और उनके दर्द और पीड़ा को समझने की कोशिश कर रहे हैं. इससे भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता डरे हुए हैं. यही वजह है कि बीजेपी और उसके नेता घबराकर अनाप-शनाप पोस्ट कर रहे हैं.

बीजेपी की विकृत मानसिकता उजागर हुई-सुबोधकांत सहाय: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाए जाने को बीजेपी की विकृत मानसिकता बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में रावण जैसी प्रवृत्ति मौजूद है. राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे कोई उनकी तुलना रावण से कर सके. उन्होंने कहा कि मणिपुर में बेटियों पर हो रहे अत्याचार और देश की पहलवान बेटियों के साथ हो रहे अनैतिक कृत्यों पर मुंह बंद करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी भाजपा का विकृत चेहरा अब देश की जनता के सामने उजागर हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.