ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथिः रक्तदान कर झारखंड कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : May 21, 2022, 2:00 PM IST

Updated : May 21, 2022, 2:06 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पूरा देश उनको याद कर रहा है. रांची में झारखंड कांग्रेस ने दिवंगत पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. पार्टी नेताओं ने राजीव गांधी को डिजिटल भारत का पहला स्वप्नदर्शा बताया.

jharkhand-congress-pays-tribute-to-former-pm-rajiv-gandhi-on-his-death-anniversary-in-ranchi
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

रांचीः पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है. आज ही के दिन एक आतंकी हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गयी थी. आज के दिन को शहादत दिवस के रूप में कांग्रेस मना रही है. राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि के मौके पर रांची में झारखंड कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व PM राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी, सोनिया समेत कइयों ने दी श्रद्धांजलि



रांची में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पार्टी नेताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया.

देखें पूरी खबर


दिवंगत नेता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस की ओर से प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में नेताओ-कार्यकर्ताओं और पुलिस के जवानों ने रक्तदान किया. रक्तदान के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि वो अपने दिवंगत नेता की पुण्यतिथि मना रहे हैं. उनके जाने का दर्द सभी कांग्रेसियों के दिल में है. ऐसे में आज जहां कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें याद कर रहा है वहीं कांग्रेस जन पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान कर रहे हैं.

Jharkhand Congress pays tribute to former Prime Minister Rajiv Gandhi on his death anniversary in Ranchi
रक्तदान शिविर का आयोजन


उन्होंने कहा कि आज जितना यूनिट ब्लड कलेक्ट होगा उसे रिम्स के ब्लड बैंक को सौंप दिया जाएगा ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय रक्त मिल सके. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि आधुनिक और डिजिटल भारत का सपना राजीव गांधी ने ही देखा था. आज जब हम 2G, 3G, 4G और 5G की बात करते हैं तो यह सब राजीव गांधी की सोच का ही परिणाम है. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि युवाओं की सरकार बनाने में भागीदारी भी राजीव गांधी की देन है, जब उन्होंने वोट देने की उम्र सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया था.

Jharkhand Congress pays tribute to former Prime Minister Rajiv Gandhi on his death anniversary in Ranchi
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया माल्यार्पण
Last Updated : May 21, 2022, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.