ETV Bharat / state

मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले झारखंड कांग्रेस के नेता, कहा- कुशल मार्गदर्शन से नया आयाम स्थापित करेगी पार्टी

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 4:46 PM IST

Jharkhand Congress leader meets Mallikarjun Kharge
Jharkhand Congress leader meets Mallikarjun Kharge

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इस मौके पर झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने भी उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. (Jharkhand Congress leader meets Mallikarjun Kharge)

नई दिल्ली/रांची: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद गीता कोड़ा और कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के पदभार ग्रहण करने पर दिल्ली में उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. (Jharkhand Congress leader meets Mallikarjun Kharge)

ये भी पढ़ें- आजादी के 'अमृत महोत्सव' पर ईनाडु की विशेष पहल, पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि नए अध्यक्ष एक अनुभवी, संघर्षशील और कुशल नेतृत्वकर्ता हैं. उनके इस अनुभव का पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा. मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके कुशल मार्गदर्शन में पार्टी लोकतांत्रिक गौरव को बरकरार रखते हुए एक नया आयाम स्थापित करेगी.

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बुधवार को शुभकमानाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी को प्रेरणा मिलेगी और वह लगातार मजबूत होगी. उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलजुलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि कांग्रेस ने कभी संकट के सामने हार नहीं मानी और आगे भी नहीं मानेगी.

सोनिया गांधी ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि खड़गे से पूरी पार्टी को प्रेरणा मिलेगी, एक संदेश मिलेगा और इनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी.' उनका कहना था, 'मैं बहुत प्रसन्न हूं. सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि आपने (नेता) अपने-अपने विवेक से जिन्हें (खड़गे) अध्यक्ष चुना है, वह एक अनुभवी नेता हैं, धरती से जुड़े हुए नेता हैं, अपनी मेहनत व समर्पण से एक साधारण कार्यकर्ता से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं.'

सोनिया गांधी ने कहा, 'सच कहूं तो मैं राहत महसूस कर रही हूं. आपने इतने वर्षों तक जो प्यार, सम्मान दिया है, यह मेरे लिए गौरव की बात है. मुझे इसका अहसास जीवन की आखिरी सांस तक रहेगा. ' उनके अनुसार, यह सम्मान बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी थी. अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार जितना बन पड़ा, उतना किया. इस दायित्व से मुक्त हो जाऊंगी और यह भार मेरे सिर से उतर जाएगा और इसलिए राहत महसूस कर रही हूं.

इस अवसर पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने खरगे को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा. इस मौके पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के सदस्य राजेश मिश्रा, अरविंदर सिंह लवली और ज्योति मणि भी मंच पर मौजूद रहे. इनके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष और पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे. पदभार ग्रहण करने से पहले खड़गे ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांलि अर्पित की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.