ETV Bharat / state

सीएम हेमंत से मिले कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, कहा- सरकार के कामकाज पर हुई चर्चा

author img

By

Published : May 31, 2022, 8:01 PM IST

Updated : May 31, 2022, 10:10 PM IST

मंगलवार शाम को सीएम हेमंत सोरेन से मिलने झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी थे.

jharkhand-congress-in-charge-avinash-pandey-met-cm-hemant-soren in Ranchi
सीएम हेमंत के साथ अविनाश पांडेय

रांची: कांग्रेस-झामुमो में चल रही तकरार के बीच कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- झामुमो-कांग्रेस तकरार: पार्टी नेताओं से मंथन के बाद नरम पड़े कांग्रेस प्रभारी

करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में राज्यसभा चुनाव और वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक इस दौरान सरकार के कामकाज के बारे में भी बैठक में चर्चा हुई. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि संगठन और सरकार के कामकाज पर बैठक में चर्चा हुई है. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पास संख्या बल नहीं है इस वजह से प्रत्याशी नहीं दिया गया है. हालांकि हमलोग चाहते थे कि गठबंधन की ओर से संयुक्त प्रत्याशी हो वो नहीं हो पाया.

कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय

झामुमो प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कांग्रेस की अनुपस्थिति पर अविनाश पांडेय ने कहा कि संगठन के कामकाज को लेकर बैठक चल रही थी इस वजह से नोमिनेशन के वक्त कांग्रेस के कोई नेता नहीं पहुंच पाये.

Last Updated : May 31, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.