ETV Bharat / state

भाजपा के पन्ना प्रमुख को काउंटर करने के लिए झारखंड कांग्रेस ने बनाया 'एक बूथ-20 यूथ' दस्ता, पार्टी की जीत करेंगे सुनिश्चित

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 6:17 PM IST

बीजेपी के पन्ना प्रमुख और आजसू के चुल्हा प्रमुख के बाद अब कांग्रेस ने झारखंड में एक बूथ-20 यूथ की टोली तैयार की है. इसके जरिए प्रत्येक बूथ पर 20 यूवाओं को तैनात किया जाएगा, जो पार्टी की जीच सुनिश्चित करेंगे. Jharkhand Congress forms one booth 20 youth squad

Jharkhand Congress forms one booth 20 youth squad
congress office

झारखंड कांग्रेस ने बनाया 'एक बूथ-20 यूथ' दस्ता

रांची: झारखंड की सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. भारतीय जनता पार्टी जहां बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख बनाकर तैयारी कर रही है, वहीं आजसू माइक्रो लेवल पर चूल्हा प्रमुख बनाकर चुनावी नैया पार लगाने में जुटी है. ऐसे में कांग्रेस ने बूथ स्तर पर बीजेपी-आजसू को चुनौती देने के लिए 'वन बूथ 20 यूथ' की टोली तैयार की है. कांग्रेस ने प्रदेश के करीब 29 हजार बूथों पर 20-20 यूथ तैनात करने की तैयारी की है. इसमें खास बात यह होगी कि हर बूथ पर 20 में से कम से कम 10 कार्यकर्ता महिला कांग्रेस से होंगी.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: संगठन सशक्तिकरण कार्यक्रम की समीक्षा, पार्टी का काम करने में दिक्कत महसूस करने वाले छोड़ दें पद- राजेश ठाकुर

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसकी सहयोगी पार्टी आजसू ने बूथ स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक मजबूत टीम बनाई है. इसमें भाजपा के एक बूथ पर वोट करने वाले वोटर लिस्ट के हर पन्ने का एक प्रमुख होता है जो यह सुनिश्चित करता है कि उस पन्ने का वोटर भाजपा को वोट दें. इसी तरह आजसू ने माइक्रो लेवल पर जाकर चूल्हा प्रमुख बनाया है.

बीजेपी का कहना है कि चुनावी जीत में पन्ना प्रमुख की भूमिका अहम है. झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि गुजरात की ऐतिहासिक जीत में पन्ना प्रमुख की भूमिका ऐतिहासिक थी.

प्रदेश सचिव और जिला कमेटी को दिया गया निर्देश: प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी जिला कमेटियों और प्रदेश प्रभारी सचिवों को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई समस्या आ रही है तो तत्काल प्रदेश नेतृत्व को इसकी जानकारी दें. कांग्रेस के 'एक बूथ- 20 यूथ' में आधी महिलाएं होंगी'.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि हर बूथ पर सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं और युवाओं की टीम यह सुनिश्चित करेगी कि केंद्र की अक्षम सरकार की नाकामी और उसकी उद्योगपतियों से दोस्ती का नुकसान कैसे देश को उठाना पड़ रहा है, इसे जनता के घरों तक पहुंचाया जाए.

पन्ना प्रमुख बेहद अहम-भाजपा: झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि वोटिंग के दिन बीजेपी का पन्ना प्रमुख ही हमारी जीत का मुख्य आधार होता है. वोटर लिस्ट के एक एक पन्ने का एक कार्यकर्ता प्रमुख होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.