ETV Bharat / state

डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा का असमय निधन, सीने में उठा था दर्द

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Aug 13, 2023, 12:20 PM IST

Jharkhand Cadre 2013 batch DSP Ajit Kumar Sinha passed away
रांची

झारखंड पुलिस के एक कुशल ऑफिसर को महकमे ने असमय खो दिया. डीएसपी अजीत कुमार के असमय निधन से पुलिस महकमा शोक में है. शनिवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

रांचीः झारखंड पुलिस को एक बड़ा सदमा लगा है. 2013 बैच के डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा की शनिवार देर रात आकस्मिक मृत्यु हो गई है. उनके असमय निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे डीएसपीः अजीत कुमार सिन्हा लीवर की समस्या से ग्रसित थे. उनका इलाज रांची और हैदराबाद में भी चला. लेकिन तबीयत खराब होने के कारण दो दिनों से ड्यूटी भी नहीं जा रहे थे. शनिवार की रात उनके सीने में दर्द उठा था. जानकारी मिलने पर उनके परिजन आनन फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी असमय मृत्यु से झारखंड पुलिस के लोग सदमे में है. जानकारी के मुताबिक खानपान के बाबत डीएसपी अजीत को किसी तरह की बुरी आदत नहीं थी. कार्डियक अरेस्ट की वजह से मृत्यु की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि अजीत कुमार सिन्हा झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में सेवा दे रहे थे. इसके पहले वे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सुरक्षा में भी शामिल रह चुके हैं. वह रांची में भी सेवा दे चुके हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि अजीत कुमार सिन्हा बहुत ही नम्र और अच्छे व्यवहार के कारण आम लोगों के बीच बहुत चर्चित थे. अजीत कुमार सिन्हा तीन भाई हैं, बड़े भाई अंतु कुमार सिन्हा कॉमर्स के शिक्षक हैं. वहीं छोटे भाई अनंत कुमार धनबाद में नौकरी करते हैं. अजीत कुमार सिन्हा के पिता राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता हैं और मां गृहिणी, उनकी दो बहनों की शादी हो चुकी है. अजीत कुमार सिन्हा का 6 साल का बेटा है जिसका नाम आरंभ है.

Last Updated :Aug 13, 2023, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.