ETV Bharat / state

झारखंड में उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, पुलिस मुख्यालय ने ली राहत की सांस

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 8:27 PM IST

झारखंड के बेरमो और दुमका विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इसको लेकर झारखंड पुलिस ने खुद की पीठ ठोंकी है. पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान साकेत सिंह ने कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम के कारण हम शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव कराने में सफल रहे.

Jharkhand by-election ends peacefully
झारखंड में उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

रांचीः झारखंड के बेरमो और दुमका विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने भी राहत की सांस ली है.

देखें पूरी खबर
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान, साकेत सिंह ने बताया कि दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों से दिनभर किसी भी तरह की अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं हुई. सुरक्षित चुनाव संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसी वजह से कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय सूचना सामने नहीं आई.ईवीएम को लेकर अलर्टआईजी अभियान, साकेत सिंह ने बताया कि बोकारो और दुमका दोनों के ही पुलिस अधीक्षकों से उनकी बात हुई है. उन्होंने ईवीएम को लेकर भी अलर्ट जारी किया है, खासकर वैसे नक्सल प्रभावित इलाके जहां से ईवीएम को लाने में खतरा रहता है, उसमें विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें-5 बजे तक कुल 51.80% वोटिंग, 86 सीटों पर 6 बजे तक मतदान

बेरमो और दुमका दोनों सीट पर मतदाताओं में रहा उत्साह
सिंह ने बताया कि बेरमो और दुमका में हुए उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया. कोरोना संक्रमण के बीच झारखंड में विधानसभा के उपचुनाव हुए हैं. सुबह से ही दोनों जगह पर मतदाता लाइनों में खड़े नजर आए और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा.

Last Updated : Nov 3, 2020, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.