ETV Bharat / state

पीएम मोदी के मुफ्त टीके की डोज से बढ़ी बीजेपी की इम्यूनिटी, विपक्षी दलों पर बोला हमला

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 9:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18+ को मुफ्त वैक्सीन और 80 करोड़ गरीबों को दिवाली तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है. पीएम के इस फैसले का झारखंड बीजेपी ने स्वागत किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की जनता की चिंता करते हुए सभी लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन की व्यवस्था की है, जो सराहनीय है.

jharkhand-bjp-welcomes-pm-modi-decision-to-give-free-vaccines-to-states
दीपक प्रकाश

रांची: 18+ को मुफ्त वैक्सीन और 80 करोड़ गरीबों को दिवाली तक मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री की घोषणा का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने स्वागत किया है. उन्होंने राज्य की जनता की ओर से आभार जताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की जनता की चिंता करते हुए सभी लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन की व्यवस्था की है, साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को नवंबर तक खाद्यान्न सामग्री देने का फैसला लिया है.

पीएम के फैसले का बीजेपी ने किया स्वागत

इसे भी पढे़ं: जेएमएम का बीजेपी पर राज्यपाल को बरगलाने का आरोप, राजभवन पर भी उठाए सवाल



राज्य सरकार टीका ना करें बर्बाद
दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार को आगाह करते हुए कहा कि इस टीके को आप बर्बाद ना करें, टीका सब लोगों को मिले, इसकी हेमंत सरकार चिंता करें, साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों को उनके हक का अनाज भी मिलना सुनिश्चित हो, खाद्यान्न सामग्री की कालाबाजारी ना हो इसकी भी चिंता हेमंत सरकार को करनी चाहिए. दीपक प्रकाश ने कहा कि पिछले साल भी केंद्र सरकार ने 8 महीने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया था, जिसमें कालाबजारी और अनाज सड़ने के कई मामले सामने आए थे, जबकि वैक्सीन की बर्बादी का भी मामला झारखंड से जुड़ा हुआ है, हेमंत सरकार मुफ्त वैक्सीन और अनाज का स्वागत करते हुए जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य करे.

पीएम मोदी की तारीफ

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वैक्सीन और अनाज देश के लिए कोरोना काल में सबसे बड़ी घोषणा है, मुफ्त वैक्सीन और मुफ्त अनाज से देश की जनता को बड़ी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि देश जब मुश्किल दौर से गुजर रहा था, तब कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां ओछी राजनीति से प्रेरित होकर कार्य कर रही थी, राज्यों की मांग पर ही उन्हें कोरोना नियंत्रण और वैक्सीनेशन के अधिकार दिए गए, लेकिन अब हालात बिगड़ते हुए देख पीएम ने पूरी जिम्मेवारी अपने कंधे पर लेते हुए देश को बड़ी राहत दी है.

इसे भी पढे़ं: रूपा तिर्की की मौत मामलाः राज्यपाल ने डीजीपी को किया तलब, पढ़ें पूरी खबर



संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया स्वागत
संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने पीएम की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से ऊपर के उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी, वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन खरीदकर भारत सरकार खुद ही राज्यों को देगी, जो कि राज्य और देशवासियों के लिए बड़ी राहत है. उन्होंने कहा कि जब वैक्सीन आई तो अनेक शंकाओं को बढ़ाया गया, लोगों को भ्रमित करने के भांति- भांति के प्रयास किए गए, ऐसे लोगों ने भोले-भाले लोगों को वैक्सीन से वंचित रखने का प्रयास किया, जो दुःखद है, लेकिन फिर भी भारत कोरोना से जंग जीतेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.