ETV Bharat / state

जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम की बयानबाजी से बीजेपी खुश, कहा- सरकार को दिखा रहे हैं आइना

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 10:24 PM IST

जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम के बयान से झारखंड बीजेपी काफी खुश है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार के विधायक ही सरकार को आइना दिखा रहे हैं. वर्तमान सरकार से राज्य की जनता संतुष्ठ नहीं हैं.

Jharkhand bjp
जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम की बयानबाजी से बीजेपी खुश

रांचीः झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जितना आक्रामक विपक्षी दल के नेता हैं, उतना की तल्ख बयान जेएमएम विधायक दे रहे हैं. अपनी ही सरकार की नीतियों से दुखी विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने पाकुड़ में कहा कि सरकार ने अपनी नीतियां नहीं बदली तो जनता इस सरकार को उखाड़ फेकेंगी. इस बयान से झारखंड बीजेपी काफी खुश हैं. बीजेपी ने कहा कि जेएमएम के विधायक ही सरकार को आइना दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःपाकुड़ में अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे विधायक लोबिन हेम्ब्रम, कहा- नहीं बदली नियत तो जनता उखाड़ फेंकेगी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि लोबिन हेम्ब्रम अच्छे, वरिष्ठ और अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. राज्य के विकास के लिए लोबिन हेम्ब्रम के मन में अपार विजन है और उनके बार बार दिए जा रहे बयान बताते हैं कि वह वर्तमान सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की शराब नीति, सुशासन और विकास के मुद्दे पर दर्पण दिखाते रहते हैं. लेकिन हमारी बात को स्वीकार नहीं करते. उनके ही विधायक आइना दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग हेमंत सरकार के कामकाज पर आवाज उठा रहे हैं, वह समाज को प्रिय हैं और बीजेपी का भी प्रिय हैं.

क्या कहते हैं नेता

बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि सिर्फ लोबिन हेम्ब्रम ही नहीं बल्कि सत्ताधारी दल के कई विधायक सरकार की आलोचना कर रहे हैं. इसमें विधायक सीता सोरेन, दीपक बिरूआ, स्टीफन मरांडी जैसे कई नेता शामिल हैं. ये नेता समय समय पर सरकार को आइना दिखाते हैं. लेकिन सरकार आइना देखने को तैयार नहीं है.


झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बीजेपी के बयानों को गंभीरता से जनता नहीं लेती है. उन्होंने कहा कि कौन जेल जाएगा कौन बाहर रहेगा, यह जल्द पता चल जाएगा. राज्य सरकार पिछली सरकार के कार्यकलापों की जांच कराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.