PM Modi Jharkhand visit: पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर झारखंड बीजेपी की तैयारी, 15 नवंबर झारखंड के लिए बड़ा दिन- बाबूलाल मरांडी

PM Modi Jharkhand visit: पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर झारखंड बीजेपी की तैयारी, 15 नवंबर झारखंड के लिए बड़ा दिन- बाबूलाल मरांडी
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर झारखंड बीजेपी की तैयारी अंतिम चरण में है. पीएम के स्वागत के साथ साथ दो दिवसीय दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में बैठक कर कार्य योजना बनाई गयी. Jharkhand BJP preparing to welcome PM.
रांचीः झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता और नेता उत्साहित हैं. भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सोमवार को हुई बैठक में पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्य योजना बनाई गयी.
इसे भी पढ़ें- PM Modi Jharkhand visit: पीएम की सुरक्षा और प्रोटोकॉल को लेकर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तैनाती
भाजपा नेताओं को रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन आगमन के दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं को उन नेताओं के साथ निर्धारित चौक चौराहों पर रहने को कहा गया है.
इन स्थानों पर भाजपा नेता प्रधानमंत्री का करेंगे स्वागतः
- बिरसा चौक- विधायक नवीन जायसवाल जिनके साथ हटिया, धुर्वा, जगन्नाथपुर मंडल के कार्यकर्ता रहेंगे.
- अरगोड़ा चौक- सांसद संजय सेठ के साथ पंडरा और अरगोड़ा मंडल के कार्यकर्ता रहेंगे.
- भाजपा प्रदेश कार्यालय- महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के साथ महिला मोर्चा की सदस्य रहेंगे.
- सहजानंद चौक- प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव और संदीप वर्मा के साथ चुटिया मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
- किशोरगंज चौक- विधायक सीपी सिंह के साथ किशोरगंज और पहाड़ी मंदिर के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
- रातू रोड चौराहा- महामंत्री बालमुकुंद सहाय के साथ सुखदेव नगर मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
- एलपीएन शाहदेव चौक- विधायक समरी लाल के साथ गोंदा और कांके मंडल के कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद.
- मछली घर के पास- निवर्तमान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय के साथ अपर बाजार, लालपुर, कोकर, लोअर बाजार और बरियातू मंडल के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.
15 नवंबर झारखंड के लिए बड़ा दिन- बाबूलाल मरांडीः झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि 15 नवंबर झारखंड के लिए बड़ा दिन है. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन अपने आप में खास है. रांची के भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री 14 को ही देर शाम रांची पहुंचेंगे. वह 15 नवंबर को सुबह भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव उलिहातू जाएंगे. 15 नवंबर झारखंड वासियों के लिए गौरव का दिन है क्योंकि इस दिन इस राज्य का जन्मदिन है और जनजातीय राष्ट्रीय गौरव दिवस है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने अटल जी के नेतृत्व में अलग राज्य का सपना को साकार किया है. इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस मनाने का भी गौरव भाजपा ने ही दिया है. उन्होंने कहा कि राज गठन से पहले यहां की कानून व्यवस्था बेहद ही खराब थी सरकार बनने के बाद भाजपा शासनकाल में कानून व्यवस्था बेहतर हुई लेकिन जैसे ही हेमंत सरकार आई कानून व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि झारखंड के लोग भयभीत हैं और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार की पहली ड्यूटी है कानून व्यवस्था बनाना यदि कानून व्यवस्था ठीक नहीं रहेगी तो उद्योग धंधा कैसे चलेगा. धनबाद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि लगता है कि राज्य में कानून का राज ही खत्म हो चुका है. ईडी समन के बहाने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ईडी द्वारा पांच-पांच नोटिस जारी होने के बावजूद भी वह उपस्थित नहीं हो पाए हैं ऐसे में ईडी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसा नहीं होने से लोगों में कानून के प्रति विश्वास उठ जाएगा.
