ETV Bharat / state

लगातार चौथे सप्ताह भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नहीं हुई जनसुनवाई, पार्टी ने बताया ये कारण, भाजपा ने कसा तंज

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 5:08 PM IST

Public hearing by Congress Minister in Ranchi. झारखंड में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की जनसुनवाई पिछले एक महीने से स्थगित है. ऐसे में जन शिकायतों पर कार्रवाई का कार्यक्रम जनसुनवाई बंद है. अब जब तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार के बाद जनसुनवाई स्थगित कर दी गई है तो बीजेपी भी इसे मुद्दा बना रही है.

Public hearing by Congress Minister in Ranchi.
Public hearing by Congress Minister in Ranchi.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई नहीं होने पर नेताओं के बयान

रांची: जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए 28 अगस्त से झारखंड कांग्रेस कार्यालय में हर सोमवार को कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की जनसुनवाई शुरू की गयी थी. जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मंत्री महीने के हर सोमवार को रोटेशन के आधार पर पार्टी कार्यालय में बैठ रहे थे, लेकिन पिछले चार सोमवार से कोई जनसुनवाई नहीं हो रही है. इसे लेकर भाजपा ने तंस कसा है.

पहले दिवाली, फिर छठ पूजा और फिर गुरुनानक जयंती प्रकाश पर्व का हवाला देकर जनसुनवाई स्थगित की गई, लेकिन आज बिना किसी कारण के जनसुनवाई स्थगित कर दी गई. अब भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवपूजन पाठक यह कहकर तंज कस रहे हैं कि जब जनता उनसे सवाल पूछ रही है तो जनसुनवाई को लेकर उनकी असहजता स्वाभाविक है. वहीं कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि जिस मंत्री का जनसुनवाई के लिए रोटेशन तय किया गया था, वे अपने क्षेत्र में व्यस्त थे, इसलिए आज जनसुनवाई नहीं हुई.

बीजेपी का तंज, कांग्रेस में आत्मविश्वास की कमी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि जनसुनवाई पहले से ही बंद है. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में करारी हार से संभव है कि कांग्रेस नेताओं में आत्मविश्वास की कमी हो गयी है. उन्होंने कहा कि जब जनता ही मुख्यमंत्री और मंत्री से योजनाओं के बारे में सवाल पूछने लगेगी तो कोई भी मंत्री जनसुनवाई क्यों करेगा. कांग्रेस कार्यालय में हुई जनसुनवाई को बंद कमरे में हुई जनसुनवाई बताते हुए शिवपूजन पाठक ने कहा कि भले ही जनता के सवालों को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा, लेकिन कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का मन उन सवालों से परेशान जरूर होगा.

मंत्री की व्यस्तता के कारण नहीं हुई जनसुनवाई-कांग्रेस: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि राजनीति में जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार के बावजूद कांग्रेस हतोत्साहित नहीं है. उन्होंने कहा कि दरअसल मंत्रियों का पहले से ही व्यस्त कार्यक्रम था, इसलिए इस बार जनसुनवाई स्थगित कर दी गई. हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा के पास इसका कोई जवाब नहीं था कि जब यह कार्यक्रम शुरू किया गया था, तो क्या यह योजना बनाई गई थी कि अगर रोटेशन वाले मंत्री राजधानी में अनुपस्थित होंगे, तो उनकी जगह कोई अन्य मंत्री जनसुनवाई करेगा? क्योंकि आज रांची में दो मंत्रियों की मौजूदगी के बावजूद जनसुनवाई स्थगित रही.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में चला बाबूलाल का जादू, 10 सीटों पर किया प्रचार, 8 में दिलाई जीत, झारखंड में पड़ेगा पड़ोसी राज्य के नतीजों का असर

यह भी पढ़ें: तीन राज्यों में खिला कमल, झारखंड की राजनीति में मची खलबली, चुनाव परिणाम के दिन दिल्ली में थे सीएम हेमंत

यह भी पढ़ें: Video: तीन राज्यों में जीत के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनता का किया धन्यवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.