ETV Bharat / state

झारखंड की अभिनेत्री हत्याकांड: आरोपी पति, उसका भाई प्रशिक्षित शूटर हैं

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 10:04 PM IST

यूट्यूबर रिया कुमारी की हत्या (YouTuber Riya Kumari murdered) मामले में पुलिस के एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. रिया का पति प्रकाश कुमार और उसका भाई प्रशिक्षित शूटर है.

YouTuber Riya Kumari murdered
यूट्यूबर रिया कुमारी (फाइल फोटो)

कोलकाता: झारखंड की अभिनेत्री और यूट्यूबर रिया कुमारी की हत्या (YouTuber Riya Kumari murdered) की जांच कर रही पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपनी जांच के दौरान पाया कि मृतका के पति प्रकाश कुमार और उनके छोटे भाई संदीप कुमार ने शूटिंग का प्रशिक्षण लिया था. कुमार बंधु इस समय रिया की हत्या में कथित भूमिका के लिए पुलिस हिरासत में हैं. यह बात प्रकाश के पिता धनेश्वर राम ने पुलिस को बताई, जो अपने दो बेटों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर झारखंड से कोलकाता पहुंचे.

ये भी पढ़ें- झारखंड की जानी-मानी अभिनेत्री ईशा आलिया की हावड़ा में हत्या, फिल्म के कॉस्ट्यूम लेने गई थी कोलकाता

नाम न बताने की शर्त पर राज्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि धनेश्वर राम ने बताया है कि उनके तीनों बेटे निशानेबाजी में प्रशिक्षित हैं. हालांकि प्रकाश ने शौक को आगे नहीं बढ़ाया और इसके बजाय फिल्म निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया, संदीप अभी भी अपने शौक के साथ है. उन्होंने यह भी बताया कि उनका तीसरा बेटा आकाश कुमार भारतीय सेना में अधिकारी है और वर्तमान में राजस्थान में तैनात है. पिता ने कहा कि प्रकाश के रांची स्थित आवास पर लाइसेंसी हथियार हैं.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बुधवार को एक कथित हाईवे डकैती के दौरान रिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रकाश, जो फिल्म निर्माता हैं, उसको गुरुवार को रिया के परिवार के सदस्यों द्वारा कुमार और उसके भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया गया था. संदीप को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. इस बीच पुलिस उस तमंचे की तलाश कर रही है, जिसका इस्तेमाल रिया की हत्या में किया गया था. पिछले 15 दिनों से प्रकाश और संदीप के कॉल विवरण प्राप्त करने के लिए राज्य पुलिस ने झारखंड में अपने समकक्षों से भी संपर्क किया है.

प्रकाश और संदीप के अलावा, प्राथमिकी में नामजद तीसरा व्यक्ति प्रकाश की पहली पत्नी शारदा देवी है. पुलिस मामले में उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है और पश्चिम बंगाल से एक टीम पहले ही रांची के लिए रवाना हो चुकी है, जहां पीड़िता और उसका पति रहते थे. पुलिस को प्रकाश के बयानों में काफी विसंगतियां मिली हैं.

कुमार के बयान के अनुसार, हत्या बुधवार सुबह करीब छह बजे हुई जब वह रांची से कोलकाता जा रहे थे. उनके बयान के अनुसार, तीन बदमाशों ने लूट के इरादे से कार रोकने के बाद उन पर हमला किया. लेकिन जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनमें से एक ने रिया को एकदम से गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

नाम न बताने की शर्त पर राज्य पुलिस के एक अधिकारी ने पूछा- कुमार के अनुसार, तीन अज्ञात बदमाशों ने रिया को गोली मार दी जब दोनों ने उनका विरोध करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस को जिस कार में वे यात्रा कर रहे थे, उसके अंदर से कारतूस का खोका मिला. अगर दंपति ने उनका विरोध करने की कोशिश की और बदमाशों ने गोली चला दी थी, दोनों को गाड़ी से बाहर होना चाहिए था. तो कार के अंदर से खोका क्यों मिला ?

दूसरे, अधिकारी के अनुसार, अगर कोई प्रतिरोध होता, तो बदमाशों की स्वाभाविक प्रवृत्ति उनकी पत्नी के बजाय पहले कुमार को गोली मारने की होती.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.