ETV Bharat / state

JAC Exam 2023: जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा समाप्त, 21 अप्रैल से शुरू होगी कड़ी निगरानी में कॉपियों की जांच

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:00 PM IST

झारखंड अधिविद्य परिषद की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब कॉपियों के मूल्यांकन की बारी है. इसके लिए जैक ने 21 अप्रैल से राजभर के 67 केंद्रों पर कॉपियों की जांच की तैयारी की है, ताकि समय पर परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सके.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-April-2023/jh-ran-03-jac-board-exam-7209874_05042023185055_0504f_1680700855_453.jpg
JAC Matric And Inter Exam 2023

रांची: जैक बोर्ड मैट्रिक-इंटर की परीक्षा समाप्त हो गई है. 14 मार्च से पांच अप्रैल तक राज्यभर में आयोजित इस परीक्षा के अंतिम दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई. परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों में बेहद खुशी नजर आई. राजधानी रांची के जिला स्कूल में इंटरमीडिएट परीक्षा के अंतिम दिन मात्र एक छात्र परीक्षा परीक्षा में शामिल हुआ. इंटरमीडिएट परीक्षा के अंतिम दिन मनोविज्ञान विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा खत्म होने के बाद अब बारी है कॉपियों के मूल्यांकन की.

ये भी पढे़ं-JEE Main Exam 2023: जेईई मेन की परीक्षा कल से होगी शुरू, परीक्षार्थियों के लिए क्या हैं गाइडलाइंस जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

राज्य के 67 मूल्यांकन केंद्रों पर 21 अप्रैल से होगी कॉपियों की जांचः जैक बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन के लिए रांची सहित पूरे राज्य भर में 67 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं. जहां 21 अप्रैल से कॉपियों की जांच होगी. बात यदि राजधानी रांची की करें तो जिला स्कूल सहित सात स्कूलों में कॉपियों की जांच होगी. जिसके लिए जैक जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है. कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जैक ने निर्देश जारी करते हुए सभी परीक्षकों और मूल्यांकन केंद्र के प्रधानों को आवश्यक एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में मूल्यांकन का कार्य 21 अप्रैल से शुरू होगा और संभावना है कि अप्रैल महीने में मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा.

जून में रिजल्ट घोषित कर दी जाएगीः इस संबंध में जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि मई महीने में टेबुलेशन कार्य पूरा होने के बाद जून में रिजल्ट घोषित कर दी जाएगी. टेबुलेशन का कार्य जैक में ही होगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए भी एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है.

मैट्रिक-इंटर में करीब आठ लाख हैं विद्यार्थियों ने दी है परीक्षाः 14 मार्च से पांच अप्रैल तक चली मैट्रिक इंटर की परीक्षा में करीब आठ लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा राज्यभर के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने के लिए चार लाख, 33 हजार, 718 परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा था. परीक्षा के लिए 1241 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वहीं इंटर की परीक्षा में तीन लाख, 34 हजार, 276 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था. जैक के द्वारा इंटर की परीक्षा के लिए 719 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

रांची में कुल 159 परीक्षा केंद्र बनाए गए थेः रांची की बात करें तो मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन और जैक बोर्ड के द्वारा कुल 159 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 102 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा आयोजित हुई. वहीं, 57 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा हुई. गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं. अब बारी है झारखंड की देर से ही सही मगर जैक को उम्मीद है की जून में रिजल्ट प्रकाशित होने से कोई देरी नहीं होगी. राज्य के बाहर जाने वाले छात्रों को उच्चतर शिक्षा लेने का अवसर जरूर मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.