ETV Bharat / state

Jharkhand News: आईपीएस प्रशांत सिंह बने झारखंड राज्य आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष, अनूप बिरथरे सचिव

author img

By

Published : May 14, 2023, 10:40 AM IST

Updated : May 14, 2023, 2:17 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

झारखंड के आईपीएस प्रशांत सिंह झारखंड राज्य आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा एसोसिएशन के सचिव अनूप बिरथरे बने हैं. रांची में डोरंडा के खुखरी गेस्ट हाउस में आईपीएस एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया.

रांचीः झारखंड के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रशांत सिंह को झारखंड राज्य आईपीएस एसोसिएशन का अध्यक्ष चुन लिया गया है. झारखंड आईपीएस एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से आईपीएस ऑफिसर प्रशांत सिंह को अध्यक्ष चुना गया है. वहीं रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे को एसोसिएशन का सचिव चुना गया है. इसको लेकर उन्हें अधिकारियों की ओर से बधाई दी गयी.

इसे भी पढ़ें- सीआईडी में बांटे गए आईपीएस अधिकारियों के काम, जांच में आएगी तेजी

डीजी रैंक में हैं आईपीएस प्रशांत सिंहः आईपीएस प्रशांत सिंह जो वर्तमान पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड चैयरमैन के पद पर हैं. उनको सर्वसम्मति से झारखंड राज्य आईपीएस एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं रांची रेंज के डीआईजी आईपीएस ऑफिसर अनुप बिरथरे को एसोसिएशन का सचिव चुना गया है. इसको लेकर रांची में डोरंडा के खुखरी गेस्ट हाउस में आईपीएस एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गयी थी. इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव पद का चुनाव होना था. एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए आईपीएस राजकुमार मल्लिक एडीजी (वायरलेस) ने प्रशांत सिंह का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया, जिस पर एसोसिएशन के सभी अधिकारियों ने अपनी सहमति जताई.

जानिए कौन हैं आईपीएस प्रशांत सिंहः प्रशांत सिंह झारखंड कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वो फिलहाल वो डीजी पद पर पदस्थापित हैं. आईपीएस प्रशांत सिंह ने बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में 32 वर्ष तक विभिन्न जिलों में एसपी और पुलिस मुख्यालय में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं. वर्तमान में प्रशांत सिंह पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चैयरमैन के रूप में कार्यरत हैं. वहीं अनूप बिरथरे 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, फिलहाल वो रांची जोन के डीआईजी के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं.

Last Updated :May 14, 2023, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.