ETV Bharat / state

सरकार गिराने की साजिश मामला: दिल्ली से रांची लौटी इंवेस्टिगेटिव टीम, जल्द सौंपेगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 10:20 PM IST

Investigative team returned from delhi to ranchi
सरकार गिराने की साजिश मामला: दिल्ली से रांची लौटी इंवेस्टिगेटिव टीम, कहा- जांच पूरी बयान दर्ज

सरकार गिराने की साजिश मामले पर दिल्ली जांच करने गई टीम अब रांची वापस आ गई है. मामले में पाए गए सभी तथ्य अनुसंधान पदाधिकारी और सदर डीएसपी को सौंपे जाएंगे.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार गिराने की साजिश मामले की जांच के लिए दिल्ली गई रांची पुलिस की टीम गुरुवार को वापस लौट आई है. टीम ने झारखंड सरकार गिराने की साजिश (conspiracy to topple jharkhand government) और विधायकों की कथित खरीद फरोख्त (Alleged horse-trading of MLAs) की जांच पूरी कर ली है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने क्यों दिया अपने विधायकों को क्लिनचिट, प्रदेश अध्यक्ष ने किया खुलासा

सदर डीएसपी को दिया जाएगा जांच का ब्योरा
दिल्ली में डीएसपी अनिमेष नैथानी (DSP Animesh Naithani Ranchi) के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने तकरीबन चार दिन तक जांच पड़ताल की. दिल्ली गई टीम के जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं, उन्हें अब केस के अनुसंधान पदाधिकारी और सदर डीएसपी प्रभात रंजन (DSP Prabhat Ranjan) बरवार को सौंपा जाएगा.

पुलिस अधिकारी नहीं दे रहे जवाब

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली गई टीम ने होटल में तीनों विधायकों की मौजूदगी और उनकी बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग की वीडियो फुटेज के साथ-साथ होटल के कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है. 15-16 जुलाई को होटल विवांता और होटल हैरियर के बुकिंग का स्टेट्स, किन लोगों ने कमरों की बुकिंग कराई थी, किसने पेमेंट दिया जैसे इन पहलुओं पर भी जांच पूरी कर ली गई है. हालांकि पुलिस अधिकारी फिलहाल इन मामलों में कुछ कहने से बच रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- सरकार गिराने की साजिश के आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज, जानिए किन धाराओं में कितनी हो सकती है सजा


सभी जांच टीमें देंगी रिपोर्ट

मामले में रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा (Ranchi SSP Surendra Kumar Jha) के निर्देश पर चार टीमें गठित की गई थीं. चारों टीम को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी. अब जांच टीम संबंधित मामलों में अपनी रिपोर्ट मुख्य अनुसंधान पदाधिकारी को देगी. इसी आधार पर पुलिस की टीम जांच में आगे बढ़ेगी. शुरूआती जांच में पहलुओं के आधार पर ही पुलिस आगे की जांच करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.