ETV Bharat / state

JAC की वेबसाइट पर 13 जुलाई तक आंतरिक मूल्यांकन के अंक होंगे अपलोड, शनिवार से शुरू प्रक्रिया

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 9:27 PM IST

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की वेबसाइट पर प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को अपडेट किया जा रहा है. 13 जुलाई तक वेबसाइट पर प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड कर दिए जाएंगे.

internal assessment marks will be uploaded on jac website by july-13
JAC की वेबसाइट पर 13 जुलाई तक आंतरिक मूल्यांकन के अंक होंगे अपलोड, शनिवार से शुरू प्रक्रिया

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) को मैट्रिक और इंटरमीडिएट के लगभग 7.5 लाख परीक्षार्थियों का परिणाम तैयार करना है. राज्य सरकार के निर्देश और जैक (JAC) की ओर से तय किए गए फॉर्मूले के तहत स्कूल स्तर पर प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के 20% अंक दिए जाने हैं. पहले हो चुके प्रैक्टिकल्स और आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने के लिए जैक बोर्ड की ओर से 3 जुलाई से 13 जुलाई तक अंकों को अपलोड करने के लिए निर्देश दिया गया था. स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षा पदाधिकारियों की ओर से इस काम को शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- JAC RESULT 2021: आपके मन में मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट पर है कोई सवाल तो पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मैट्रिक और इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या 7 लाख से ज्यादा हैं. जो विद्यार्थी प्रैक्टिकल परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाए थे, उनके लिए बाद में परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने की अनुमति सरकार से मिलते ही तिथि की घोषणा होगी. आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल अपलोड किए गए अंकों की दो हार्ड कॉपी भी जैक बोर्ड की ओर से तैयार करने का निर्देश कई स्कूल प्रबंधकों को दी गई है. इसमें एक कॉपी को स्कूल प्रबंधक अपने पास रखेंगे, दूसरी कॉपी संबंधित जिले के डीईओ कार्यालय (DEO Office) में जमा करने का निर्देश दिया गया है.

कोरोना के कारण लिया गया फैसला

कोरोना महामारी के मद्देनजर इस साल जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और इंटरनल एसेसमेंट (Internal Assessment) के आधार पर एक फॉर्मूला के तहत परीक्षार्थियों को प्रोमोट किया जा रहा है और इसी के तहत जैक की ओर से प्रक्रिया तेज की गई है, ताकि समय पर रिजल्ट का प्रकाशन किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.