ETV Bharat / state

मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, 10 के खिलाफ FIR दर्ज

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 7:16 AM IST

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में पांच दिन पहले मारपीट में गंभीर रुप से जख्मी 20 वर्षीय शेखर की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद नाराज स्थानीय लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को वापस भेजा.

injured youth dies during treatment in ranchi
युवक की इलाज के दौरान मौत

रांचीः राजधानी में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में 5 दिन पहले हुई मारपीट में, गंभीर रूप से जख्मी 20 साल के शेखर की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया, बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर वापस भेजा.

मृतक के भाई के बयान पर एफआईआर दर्ज
मामले को लेकर पुलिस ने मृतक के भाई रवि कुमार का बयान दर्ज किया है. रवि ने मारपीट का आरोप राजेश वर्मा, सोनू वर्मा, आकाश वर्मा, बादल वर्मा, राहुल वर्मा, मनोज वर्मा, रूपा देवी, प्रियंका कुमारी और सविता देवी सहित कई अन्य लोगों पर लगाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को दिए बयान में मृतक का भाई रवि ने बताया है कि बीते गुरुवार को खादगढ़ा सरकारी क्वार्टर के मैदान में मारपीट की सूचना मिली. रवि जब मां के साथ पहुंचा तो देखा कि शेखर के साथ रॉड और लाठी डंडे से राजेश वर्मा, सोनू वर्मा, आकाश वर्मा, बादल वर्मा मारपीट कर रहा है. मारपीट करते देख जब मां-बेटा बीच बचाव में आए तो राहुल वर्मा, मनोज वर्मा, रुपा देवी, प्रियंका कुमारी और सविता देवी दोनों के साथ मारपीट करने लगे. इस मारपीट में शेखर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.

इसे भी पढ़ें- तेजी से पांव पसार रहा साइबर क्राइम, जानें कैसे रह सकते हैं सुरक्षित


उल्टे थाने जाकर दर्ज करा दी थी शिकायत
मृतक के भाई के अनुसार मारपीट की घटना के बाद आरोपियों ने उल्टे सुखदेवनगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी. रवि जब जख्मी हालत में भाई को लेकर सुखदेवनगर थाना पहुंचा तो इस बात की जानकारी मिली. जिसके बाद थाना में लिखित शिकायत करने के बाद भाई को लेकर सदर अस्पताल चला गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर लौट आया. दूसरे दिन सुबह रानी कुमारी, पति अरुण सिंह, विजय वर्मा, अजय वर्मा और लक्ष्मी देवी घर पहुंचकर शेखर के साथ मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी दी. मामले को लेकर शेखर थाना पहुंचा तबतक आरोपी फरार हो चुके थे. शनिवार को शेखर का अचानक तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां से ठीक होने पर घर लौट आया. सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में भी बेहतर इलाज के लिए मेडिका भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार देर शाम शेखर की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.