ETV Bharat / state

IND Vs NZ: 2nd T20 में इंडिया की जीत, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 10:49 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 11:05 PM IST

दूसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. 17.2 ओवर में टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 155 रन बनाए.

India won 2nd T20 match
India won 2nd T20 match

रांची: केएल राहुल और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की बदौलत इंडिया ने टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया. केएल राहुल और रोहित शर्मा दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक बनाता. केएल राहुल ने मैच में सर्वाधिक 65 रन बनाए, रोहित शर्मा 55 रन बनाकर आउट हुए. 17.2 ओवर में टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 155 रन बनाए. 16वें ओवर में रोहित शर्मा 55 रन बनाकर आउट हुए. उस समय भारत का स्कोर 135 रन था. रोहित के बाद सुर्य कुमार चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए और वो भी 16वें ओवर में ही आउट हो गए. 16वें ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर 137 रन. पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए रिषभ पंत आए. पंत 18 वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें- India New Zealand t20 match LIVE: JSCA स्टेडियम में माही को मिस कर रहे दर्शक, रोहित शर्मा पर सबकी नजर

14वें ओवर में केएल राहुल 65 रन बनाकर साउदी शिकार हो गए. 117 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिया. केएल राहुल के बाद वेंकटेश अय्यर तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए. दस ओवर तक भारतीय ओपनिंग जोड़ी पिच पर जमी रही. 10वें ओवर की समाप्ति पर इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 79 रन. केएल राहुल 45 और रोहित शर्मा 30 रन बना कर डटे रहे. सातवें ओवर में इंडिया ने बिना किसी नुकसाने के 50 रन बना लिए. भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी रही. 5वें ओवर तक इंडिया ने एक भी विकेट नहीं खोया. 5वें ओवर की समाप्ति के बाद इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 35 रन. इंडिया की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए. केएल राहुल ने पहले ही गेंद पर चौका जड़ दिया. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने गेंदबाजी की शुरूआत की.

भारत को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य मिला. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बयाए. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, वहीं मार्टिन गप्टिल और डैरिल मिचेल ने 31-31 रन बनाए. इंडिया की ओर से हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ T20: सखुए की टोपी हुई हिट, प्रकृति प्रेम ने आदिवासी सोमा को दिलाया मैच का पास

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल और डैरिल मिचेल ने पारी की शुरूआत की. न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की. पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल 31 रन बनाकर आउट हुए. दीपक चाहर की गेंद पर विकेट के पीछे पंत ने कैच कर गप्टिल को आऊट किया. मार्टिन गप्टिल और डैरिल मिचेल ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए मार्क चैपमैन. पांचवें ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 56 रन.

9वें ओवर में न्यूजीलैंड का 79 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा. मार्क चैपमैन 21 रन बनाकर अक्षर पटेल के शिकार हो गए. चौथे नंबर पर बैटिंग करने ग्लेन फ़िलिप्स आए. 10वें ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 84 रन. 12वें ओवर में न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा. ग्लेन फ़िलिप्स 31रन बनाकर डैरिल मिचेल के शिकार हुए. 90 के स्कोर पर न्यूजलैंड का तीसरा विकेट गिरा. पांचवें नंबर पर बैटिंग करने टिम साइफ़र्ट आए. 16वें ओवर में न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा. टिम साइफ़र्ट 13 रन बनाकर अश्विन के शिकार हुए. 125 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा.

प्लेइंग इलेवन (इंडिया)

रोहित शर्मा (सी), के एल राहुल (वीसी), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रवि अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर

प्लेइंग इलेवन (न्यूजीलैंड)

टिम साउदी (सी), मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फ़िलिप्स, मार्क चैपमैन, टिम साइफ़र्ट, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, ऐडम मिल्न, ईश सोढ़ी, डैरिल मिचेल

Last Updated : Nov 19, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.