ETV Bharat / state

रांचीः 15वीं झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभांरभ, 200 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 6:59 PM IST

राजधानी रांची में 15वीं झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभांरभ किया गया है. कोविड गाइडलाइन के बीच आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं.

एथलेटिक्स चैंपियनशिप
एथलेटिक्स चैंपियनशिप

रांचीः राजधानी में 15वीं झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभांरभ हो गया है. भारतीय एथलेटिक्स संघ के निर्देश के तहत कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए झारखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से होटवार, रांची में 21 दिसम्बर तक यह प्रतियोगिता चलेगी.

प्रतियोगिता शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को कोविड-19 के तहत गाइडलाइन का पालन करने को लेकर जानकारी दी गई. साथ ही सतर्क भी किया गया.

इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 14 वर्ष आयु वर्ग में लगभग 200 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया. कोविड गाइड लाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस मास्क के नियमों को पालन करने, साथ ही सभी खिलाड़ियों का टेंपरेचर चेक किया गया.

यह भी पढ़ेंः प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सेमिनार का आयोजन, पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा

उसके बाद हैंड सैनिटाइजर यूज करने के बाद ही इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया, जो एथलिट मास्क नहीं लाये थे उनको मास्क भी वितरित किया गया.

शनिवार को बालक / बालिका अंडर 16 की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी 32 वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, असम में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.